हम सभी को काम करते हुए, पढ़ाई करते हुए, टीवी देखते हुए या कोई अन्य काम करते हुए कुछ न कुछ स्नैक्स खाना बेहद पसंद है। हम में से अधिकांश स्टोर से स्नैक्स खरीदकर खाते हैं जो हमें संतुष्ट करते हैं। हालांकि हम सभी जानते हैं कि वह पौष्टिक और हेल्दी नहीं हैं और हमारी सेहत पर भारी पड़ सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए सबसे हेल्दी, आसानी से बनने वाली और पौष्टिक गुणों से भरपूर कुरकुरी भिंडी की चाट रेसिपी लेकर आए हैं।
यह एक ऐसी डिश है जिसे आप अपने पूरे परिवार के साथ चाय के समय या किसी भी भोजन के बीच में ले सकती हैं। यह न केवल टेस्टी और कुरकुरी होती है, बल्कि प्रोटीन, विटामिन सी, विटामिन ई और विटामिन के जैसे पोषक तत्व से भरपूर होती हैं। तो चलिए बिना इंतजार किए जल्दी से कुरकुरी भिंडी की आसान रेसिपी को बनाना सीखें। इस रेसिपी की सबसे खास बात यह है कि इसके बारे में हमें शेफ कुणाल कपूर के इंस्टाग्राम को देखने के बाद पता चला है।
View this post on Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
मसालेदार कुरकुरी भिंडी चाट घर में बनाएं
सबसे पहले भिंडी को धोकर पोंछ लें।
फिर इसे लंबाई में बीच से काटकर बीज निकाल दें।
अब सभी मसालों को मिलाकर इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
तेल गर्म करें और मसाला मिक्स करने के लिए हल्का सा पानी छिड़कें।
फिर इसे डीप फ्राई कर लें। आपकी कुरकुरी भिंडी चाट तैयार है। चाय के साथ इसका मजा लें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।