सोचिए...संडे की दोपहर को आप आराम से बैठकर कोरियन ड्रामा की दुनिया में खोए हैं। तभी स्क्रीन पर कोई स्टार या क्यूट हिरोइन एक रंग-बिरंगे, बर्फ जैसे डेजर्ट का आनंद लेती नजर आती है। आपकी आंखों में चमक और दिल में ठंडक-सी उतर जाती है- "अरे! ये क्या है?" जी हां, हम बात कर रहे हैं बिंग्सू की।
यह कोरियन डेजर्ट न सिर्फ देखने में सुंदर दिखता है, बल्कि गर्म दिनों के लिए एकदम परफेक्ट रिफ्रेशिंग ट्रीट है। बिंग्सू एक ट्रेडिशनल कोरियन डेजर्ट है जो बारीक शेव की गई बर्फ, मीठे टॉपिंग्स और कभी-कभी क्रीम या कंडेन्स्ड मिल्क के साथ परोसा जाता है।
बिंग्सू के क्लासिक वर्जन में रेड बीन्स और राइस केक हुआ करते थे, लेकिन आजकल यह डेजर्ट फल, आइसक्रीम, ओरियो, चॉकलेट सिरप और चीजकेक तक के साथ मिलकर ग्लोबल टच पा चुका है।
अगर आप के-फूड के दीवाने हैं और अब तक इस डेजर्ट को ट्राई नहीं किया है, तो अब खुद ही बनाकर इसका मजा लें। आइए, इसकी रेसिपी हम आपके साथ शेयर करें। आज रेसिपी ऑफ द डे में हम आपके साथ मिक्स फ्रूट बिंग्सू की रेसिपी शेयर कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: K- Obsessed: कोरियन बिंग्सू बनाना है आसान, इन टिप्स से मिनटों में करें तैयार
इसे भी पढ़ें: कोरियन फूड खाने के शौकीन हैं, तो इन आठ अलग-अलग तरह के डेजर्ट्स को करें ट्राई
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
चलिए आपको एक ऐसे डेजर्ट की रेसिपी बताएं, जिसे शेव्ड आइस से बनाया जाता है।
बर्फ को आइस शेवर से बारीक शेव कर लें।
इसमें आइसक्रीम और कंडेन्स्ड मिल्क डालें।
मनपसंद फल या टॉपिंग्स सजाएं और मजा लें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।