साउथ इंडियन डिशेज का स्वाद एकदम अलग होता है। खासतौर से, डोसा स्वाद में जितना लाजवाब होता है, उसे उतना ही हेल्दी भी माना जाता है। कई बार घर में डोसा बनाने की फरमाइश होती है और आप उलझन में पड़ जाती हैं क्योंकि दाल और चावल की मदद से बनने वाले इस डोसे का बैटर तैयार करने के लिए वक्त की जरूरत होती है। ऐसे में या तो आप उन्हें मना कर देती हैं या फिर बाजार से डोसा मंगवाती हैं, लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। अगर आप चाहें तो आटे की मदद से झटपट डोसा तैयार कर सकती हैं। आटे की मदद से बनने वाला डोसा भी उतना स्वादिष्ट और क्रिस्पी होता है। तो चलिए जानते हैं आटा डोसा बनाने की विधि के बारे में-
आटा डोसा का बैटर बनाने की सामग्री
एक कप आटा
नमक स्वादानुसार
एक पैकेट ईनो
इसे जरूर पढ़ें: स्वाद से भरपूर खमीरयुक्त भोजन है सेहत के लिए फायदेमंद
आटा डोसा का मसाला बनाने की सामग्री
चार उबले आलू
दो चम्मच तेल
एक छोटा चम्मच चना दाल
एक छोटा चम्मच उड़द दाल
आधा छोटा चम्मच जीरा
दो चुटकी हींग
एक साबुत लाल मिर्च
एक चम्मच राई
कुछ करीपत्ता
चार टेबलस्पून बारीक कटी प्याज
एक बारीक कटी हरी मिर्च
एक अदरक का टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ
आधा छोटा चम्मच हल्दी
नमक स्वादानुसार
आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च
बारीक कटा हरा धनिया
इसे जरूर पढ़ें: 5 मिनट में घर पर ऐसे तैयार करें सांभर मसाला, टेस्टी बनेगा सांभर
क्रिस्पी आटा डोसा बनाने का तरीका
क्रिस्पी आटा डोसा बनाने के लिए सबसे पहले आटे का बैटर तैयार करें। इसके लिए पहले एक बाउल में आटा और नमक डालें। अब थोड़ा-थोड़ा पानी मिक्स करते हुए डोसे का बैटर बनाएं। इसके बाद बारी आती है डोसा के लिए आलू मसाला तैयार करने की। इसके लिए एक पैन लें और फिर उसमें थोड़ा तेल डालें। अब इसमें चना दाल, उड़द दाल, जीरा, हींग, राई, साबुत लाल मिर्च डालकर तड़काएं। इसके बाद करीपत्ता डालें। ध्यान रखें कि वह जले नहीं। इसके बाद पैन में प्याज डालें और उसे थोड़ा भुन लें। अब इसमें हल्दी, कद्दूकस किया हुआ अदरक और कटी हरी मिर्च डालें। अब इसमें उबले और मैश किए हुए आलू डालें। साथ ही इसमें नमक और लाल मिर्च डालें और अच्छी तरह मिक्स करें। करीबन एक मिनट तक इसे भुनें। इसके बाद इसमें दो बड़े चम्मच पानी डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब पैन के उपर लिड लगाकर करीबन एक मिनट के लिए पकाएं। एक मिनट बाद लिड हटाएं। अब इसमें कटा हुआ हरा धनिया डालें। आलू मसाला बनकर पूरी तरह तैयार है। अब इसे एक बाउल में निकालें।
अब आटा डोसा बनाने के लिए आटे के बैटर में ईनो डालें और बेहद हल्के हाथ से मिक्स करें। अब नाॅन स्टिक पैन को हल्का गरम करें। अब इसमें पानी की कुछ बूंदे डालें और गैस को हल्का करें। अब आप इसमें थोड़ा सा ऑयल डालें और डोसे का बैटर डालकर हल्के हाथ से फैलाएं। जब यह हल्का सा सिक जाए तो फिर आप इसमें थोड़ा सा ऑयल डालें। कुछ देर बाद डोसा सतह छोड़ देगा। आप उसी जगह से डोसा उठाएं। अब आप इसमें आलू का मसाला डालकर फैलाएं। इसके बाद आप डोसे को मोड़ें। आपका आटे का क्रिस्पी मसाला डोसा बनकर तैयार है। इसे आप नारियल की चटनी और सांभर के साथ सर्व करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों