सर्दियों में ड्रिंक के तौर पर ट्राई करें कश्मीरी कावा, जानें बनाने का तरीका

आज हम आपके लिए रेसिपी ऑफ द डे में कश्मीरी कावा बनाने की आसान विधि लेकर आए हैं, जिसे आप ड्रिंक के तौर सर्व कर सकती हैं। 

kashmiri kahwa easy recipe in hindi

सुबह-सुबह चाय पीना किसे पसंद नहीं होता है भला। कई लोग को नॉर्मल दूध की चाय पीना पसंद करते हैं, तो किसी को बिना दूध की ब्लैक टी यानि काली चाय पीना पसंद होती है। हालांकि, चाय की कई तरह की वैरायटी हैं, जिसे आप अपने टेस्ट के हिसाब से बना सकते हैं। लेकिन क्या आपने कभी कश्मीरी कावा पिया है? या उसे टेस्ट किया है? अगर नहीं, तो परेशान ना हो क्योंकि आज हम आपको घर पर कश्मीरी कावा बनाने की आसान रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं।

जी हां, वैसे तो कश्मीर की कई चीजें फेमस हैं लेकिन कश्मीरी कहवा की बात ही अलग है। इसके अलावा, कश्मीरी कहवा सर्दियों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। इसे पीने से मिनटों में सर्दी दूर हो जाती है। अगर आपको भी ज्यादा सर्दी लगती है, तो आप ये रेसिपी ट्राई कर सकती हैं।

बनाने का तरीका

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले ग्रीन टी पाउडर, इलायची और अदरक आदि को मिक्सी में डालें और अच्छी तरह से पीस लें।
  • अब एक पैन लें और इसे गैस पर गर्म करने के लिए रख दें। फिर उसमें पानी और ग्रीन टी का पिसा हुआ मिश्रण डाल दें। (कश्‍मीर की 10 ट्रडिशनल डिशेज)
  • फिर इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिला लें और ऊपर से केसर भी डाल दें।
  • जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए तो गैस बंद कर दें। अब सर्व करने के लिए ग्लास या कप निकाल कर रख लें।
  • बस आखिर में ऊपर से थोड़ी-सी चीनी डालें और बादाम डालकर सर्व करें।

Image Credit- (@Google)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

कश्मीरी कावा रेसिपी Recipe Card

आप कश्मीरी कावा को सर्दियों में ड्रिंक के तौर पर सर्व कर सकती हैं।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :10 min
  • Preparation Time : 5 min
  • Cooking Time : 5 min
  • Servings : 2
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Others
  • Calories: 65
  • Cuisine: Indian
  • Author: Shadma Muskan

सामग्री

  • 5 कप- पानी
  • 2 टीस्पून- ग्रीन टी पाउडर
  • 4- हरी इलायची
  • 2 टेबलस्पून-चीनी
  • 15- बादाम
  • 2-इंच दालचीनी
  • 1 चुटकी- केसर
  • 2 इंच-अदरक

विधि

  • Step 1 :

    इसे बनाने के लिए सबसे पहले ग्रीन टी पाउडर, इलायची और अदरक आदि को मिक्सी में डालें और अच्छी तरह से पीस लें।

  • Step 2 :

    अब एक पैन लें और इसे गैस पर गर्म करने के लिए रख दें। फिर उसमें पानी और ग्रीन टी का पिसा हुआ मिश्रण डाल दें।

  • Step 3 :

    अब इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिला लें और ऊपर से केसर भी डाल दें।

  • Step 4 :

    जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए तो गैस बंद कर दें। अब सर्व करने के लिए ग्लास या कप निकाल कर रख लें।

  • Step 5 :

    बस आखिर में ऊपर से थोड़ी-सी चीनी डालें और बादाम डालकर सर्व करें।