Sawan Special: बिना प्याज लहसुन के सिर्फ 15 मिनट में करें तैयार देसी चने, जानें आसान रेसिपी

अगर आप सावन में प्याज के बिना कुछ डिफरेंट बनाने की सोच रही हैं, तो आप काले चने की यह टेस्टी रेसिपी ट्राई कर सकती हैं।

kala chana recipe without onion in hindi

सावन का महीना चल रहा है और इस दौरान महिलाएं व्रत रखती हैं या बिना लहसुन प्याज के खाना खाती हैं। इसलिए महिलाएं व्रत में खाने के लिए कुछ न कुछ अलग और स्वादिष्ट फलाहार के ऑप्शन तलाशती रहती हैं। क्योंकि रोज-रोज एक ही तरह का खाना खाकर महिलाएं बोर हो जाती हैं। लेकिन सावन में चने खाने से न सिर्फ भूख मिटाने का काम करते हैं बल्कि हेल्दी भी होते हैं।

साथ ही, आप चने से बनने वाली अलग-अलग तरह की वैरायटी को ट्राई कर सकती हैं। आप हर दिन टेस्टी तरीके से चने को अपने आहार में शामिल कर सकती हैं। जी हां, आज हम आपके लिए काले चने को देसी तड़का के साथ बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं, जिसे आप व्रत में खा सकती हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप 15 मिनट में बिना प्याज के चने बना सकती हैं।

बनाने का तरीका

Boiled Black Chane

  • सबसे पहले चने को रातभर के लिए पानी में भिगोकर रख दें। आप इसमें बेकिंग सोडा डाल सकती हैं।
  • इसके बाद चने को कुकर में सेंधा नमक डालकर उबालने के लिए रख दें और फिर गैस बंद कर दें। (जानें कैसे बनता है सेंधा नमक)
  • अब कढ़ाही में घी डालें और फिर उसमें जीरा और कसूरी मेथी का तड़का लगा लें।
  • जब तड़का अच्छी तरह से लग जाए तो आप इसमें कटी हुई हरी मिर्च डाल दें।
  • फिर इसमें चने, मसाले डालें और कुछ देर के लिए भून लें। (चना दाल चिप्स रेसिपी)
  • बस इसे एक बाउल में निकालें और गर्मागर्म हरा धनिया डालकर सर्व करें।

Image Credit- (@Shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

बिना प्याज लहसुन के देसी चना Recipe Card

आप घर पर आसानी से बिना प्याज लहसुन के इस तरह काले चने बना सकती हैं।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :15 min
  • Preparation Time : 5 min
  • Cooking Time : 10 min
  • Servings : 3
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Others
  • Calories: 175
  • Cuisine: Indian
  • Author: Shadma Muskan

सामग्री

  • 300 ग्राम- काले चने (उबले हुए)
  • 3- हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  • स्वादानुसार- सेंधा नमक
  • 3 चम्मच- घी
  • 1 छोटा- टमाटर (कटा हुआ)
  • चुटकी भर- जीरा
  • 1 चम्मच- कसूरी मेथी

विधि

  • Step 1 :

    सबसे पहले चने को रातभर के लिए पानी में भिगोकर रख दें। आप इसमें बेकिंग सोडा डाल सकती हैं।

  • Step 2 :

    इसके बाद चने को कुकर में सेंधा नमक डालकर उबालने के लिए रख दें और फिर गैस बंद कर दें।

  • Step 3 :

    अब कढ़ाही में घी डालें और फिर उसमें जीरा और कसूरी मेथी का तड़का लगा लें।

  • Step 4 :

    जब तड़का अच्छी तरह से लग जाए तो आप इसमें कटी हुई हरी मिर्च डाल दें।

  • Step 5 :

    फिर इसमें चने, मसाले डालें और कुछ देर के लिए भून लें।

  • Step 6 :

    बस इसे एक बाउल में निकालें और गर्मागर्म हरा धनिया डालकर सर्व करें।