गुड़ के पैन केक से बढ़ाएं खाने का स्वाद, जानें आसान रेसिपी

अगर आप सर्दियों में बच्चों के लिए कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो इस आसान रेसिपी से बनाएं गुड़ के पैन केक।

jaggery pan cake easy recipe

सर्दियों के मौसम में बच्चों के लिए कुछ भी हेल्दी बनाना थोड़ा कठिन होता है। दरअसल सर्दियों के लिए फायदेमंद चीजों का स्वाद बच्चों को पसंद नहीं होता है। इन्हीं हेल्दी चीजों में से एक है गुड़। गुड़ का सेवन इस मौसम में सेहतमंद बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी होता है, लेकिन इसका स्वाद बच्चों को ज्यादा पसंद नहीं आता है इसलिए वो इसे खाने से मन करते हैं।

अक्सर मेरी जैसी ही कई मम्मियों की ये समस्या होती है कि बच्चों को गुड़ किस तरह से खिलाएं। ऐसे में अगर आप गुड़ से बने पैन केक को बच्चों को खिलाएंगी तो इसका स्वाद बहुत ही लाजवाब लगेगा और ये सेहत के लिए भी फायदेमंद होंगे। आइए जानें गुड़ के पैन केक की आसान रेसिपी।

बनाने की विधि

how to make jaggery pan cake

  • गुड़ के पैन केक बनाने के लिए सबसे पहले गुड़ को एक पैन में थोड़ा पानी लेकर उबाल लें जिससे गुड़ और पानी अच्छी तरह से मिक्स हो जाए और इसमें किसी प्रकार की गांठ न पड़े।
  • एक बाउल लें और उसमें दूध, इलायची पाउडर, गेहूं का आटा और कद्दूकस किया हुआ गुड़ डालें। इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलाएं और ध्यान रखें कि आटे में गांठ न पड़े
  • आटे में धीरे-धीरे पानी डालें और अच्छी तरह मिलाएं और पैनकेक बैटर को स्थिरता जैसा बना लें। एक नॉन स्टिक पैन लें और उसे मध्यम आंच पर रखें। पैन में घी गर्म करें। तवे पर एक चम्मच बैटर डालकर पकाएं।
  • गैस पर तवा गर्म करें और उसमें से छोटे-छोटे पैनकेक (डिलिशियस पैनकेक्स की रेसिपी) बनाएं, चारों तरफ घी डालें और एक मिनट के लिए पकने दें। एक बार जब यह पक जाए, तो उसे पलट दें और दूसरी तरफ से भी पकने दें।
  • पैन केक तैयार हैं। कद्दूकस किए हुए नारियल से सजाकर इसे परोसें और इनका गरमा -गर्म स्वाद उठाएं।

इसे जरूर पढ़ें: Pancake Special: घर पर आप भी आसानी से बनाएं इन टेस्टी पैनकेक रेसिपीज को

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

गुड़ के पैन केक Recipe Card

गुड़ के पैन केक की रेसिपी
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :40 min
  • Preparation Time : 30 min
  • Cooking Time : 30 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Snacks
  • Calories: 90
  • Cuisine: Indian
  • Author: Samvida Tiwari

सामग्री

  • गुड़-3 कप
  • इलायची का पाउडर- 2 चम्मच हरी
  • कद्दूकस किया हुआ नारियल- 1 मुट्ठी
  • गेहूं का आटा-4 कप
  • दूध-3 कप
  • घी- 1/2 कप

विधि

  • Step 1 :

    गुड़ को एक पैन में पानी के साथ उबाल लें। एक बाउल में दूध, इलायची पाउडर, गेहूं का आटा और कद्दूकस किया हुआ गुड़ डालें।

  • Step 2 :

    इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलाएं और ध्यान रखें कि आटे में गांठ न पड़ें।

  • Step 3 :

    आटे में धीरे-धीरे पानी डालें और अच्छी तरह से मिलाएं और पैनकेक के बैटर को स्थिरता जैसा बना लें।

  • Step 4 :

    एक नॉन स्टिक पैन लें और उसे मध्यम आंच पर रखें। पैन में घी गर्म करें। तवे पर बैटर डालकर पकाएं।

  • Step 5 :

    तवा गर्म करें और उसमें छोटे-छोटे पैनकेक बनाकर डालें। उसके चारों तरफ से घी डालें और दोनों तरफ से अच्छी तरह सेंक लें।

  • Step 6 :

    पैन केक तैयार हैं इन्हें कद्दूकस किए नारियल से सजाएं और इनका गरमा -गर्म स्वाद उठाएं।