herzindagi
microwave mug pasta

घर पर झटपट बनाएं इंस्टेंट मग पास्ता, जानें रेसिपी

बच्चों को पास्ता खाना बेहद पसंद होता है, ऐसे में झटपट बनने वाली मग पास्ता रेसिपी को जरूर ट्राई करें।
Editorial
Updated:- 2022-02-06, 09:00 IST

कई बार हमें नाश्ता बनाने में आलस आता है। ऐसे में हम कुछ इस तरह की रेसिपीज बनाने के बारे में सोचते हैं, जिनमें कम समय लगे। इसलिए आज के रेसिपी ऑफ द डे में हम आपको इंस्टेंट पास्ता बनाना सिखाएंगे। इस रेसिपी की खास बात यह है कि इसे बनाने में बहुत कम समय लगता है और माइक्रोवेव की मदद से इस रेसिपी को बच्चे भी बना सकते हैं। तो देर किस बात की आइए जानते हैं मग पास्ता रेसिपी बनाने के आसान तरीके के बारे में-

बनाने का तरीका-

instant mug pasta recipe

  • मग पास्ता बनाने के लिए सबसे पहले एक मग लें, जो माइक्रोवेव या अवन फ्रेंडली हो।
  • इसके बाद मग में पास्ता और पानी डालकर करीब 6 मिनट के लिए माइक्रोवेव में उबाल लें।
  • जब आपका पास्ता अच्छी तरह से उबल जाए, तो उसमें आधा कप दूध, नमक, चीज, चिली फ्लेक्स और ओरिगैनो डालकर 3 मिनट तक पका माइक्रोवेव में पका लें।
  • इसके बाद पके हुए पास्ता को बाहर निकालकर सभी चीजों को मिक्स कर लें।
  • अब आखिर में पास्ता के ऊपर चीज को अच्छी तरह से ग्रेट करें।
  • इन आसान स्टेप्स के साथ आपका मग पास्ता बनकर तैयार हो जाएगा।

तो ये थी आसान मग पास्ता की रेसीपी, जिसे आप बड़ी ही आसानी से तैयार कर सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

इंस्टेंट मग पास्ता Recipe Card

आज हम आपको मग पास्ता बनाने का आसान तरीका बताएंगे

Vegetarian Recipe
Total Time: 10 min
Prep Time: 1 min
Cook Time: 9 min
Servings: 1
Level: Low
Course: Main Course
Calories: 125
Cuisine: Italian
Author: Pragati Pandey

Ingredients

  • सामग्री- पास्ता- 1/2 कप
  • पानी-1/2 कप
  • नमक- स्वादानुसार
  • चीज- पसंद के हिसाब से
  • मिल्क- 4 चम्मच
  • ऑरेगेनो- 1 छोटा चम्मच

Step

  1. Step 1:

    मग पास्ता बनाने के लिए सबसे पहले एक मग लें, जो माइक्रोवेव या अवन फ्रेंडली हो।

  2. Step 2:

    इसके बाद मग में पास्ता और पानी डालकर करीब 6 मिनट के लिए माइक्रोवेव में उबाल लें।

  3. Step 3:

    जब पास्ता अच्छी तरह से उबल जाए, तो उसमें आधा कप दूध, नमक, चीज, चिली फ्लेक्स, ओरिगैनो डालकर 3 मिनट तक पका माइक्रोवेव में पका लें।

  4. Step 4:

    इसके बाद पके हुए पास्ता को बाहर निकालकर सभी चीजों को मिक्स कर लें।

  5. Step 5:

    अब आखिर में पास्ता के ऊपर चीज को अच्छी तरह से ग्रेट करें। इन आसान स्टेप्स के साथ आपका मग पास्ता बनकर तैयार हो जाएगा।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।