आंवला स्वाद में लाजवाब होने के साथ हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। इसमें मुजूद विटामिन सी जैसे कई पोषक तत्व सेहत के लिए बहुत लाभकारी हैं। इसलिए आंवला को डाइट में शामिल करना बहुत जरूरी है। आमतौर पर बच्चों को इसका स्वाद पसंद नहीं आता है और वो इसे खाने से दूर भागते हैं। बच्चे ही नहीं बड़ों को भी कई बार इसका स्वाद अच्छा नहीं लगता है। लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं आंवला से तैयार होने वाली चटपटी चटनी के बारे में जिसका स्वाद सभी को पसंद आएगा और इसे आप अपनी डेली डाइट में शामिल कर सकते हैं।
बनाने का तरीका
- आंवले की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले आंवले को अच्छी तरह से धोकर छोटे टुकड़ों में काटें।
- गैस में एक कढ़ाई रखें और उसमें सरसों के तेल को गर्म करें। सरसों के बीज में मेथी, लाल मिर्च, हरी मिर्च, नमक, करी पत्ता, आंवला कटा हुआ, हल्दी पाउडर मिलाएं। इसे आंवला नरम होने तक पकाएं।
- आप आंवला को जल्दी पकाने के लिए कुकर में भी उबाल सकती हैं। इसे कुकर में एक सीटी आने तक उबालें और फिर कढ़ाई में डालें। जब आंवला हल्का नरम हो जाए गैस बंद कर दें और मिश्रण को ठंडा होने दें।
- जब यह यह मिश्रण ठंडा हो जाए इसमें हरी धनिया की पत्तियां मिलाएं और मिक्सर में इसका पेस्ट तैयार कर लें।
- आंवला की चटनी तैयार है इसमें ऊपर से सरसों के दानों और करी पत्तों से तड़का लगाएं। स्वादिष्ट चटनी का रोटी या चावल के साथ स्वाद उठाएं।
- इस चटनी को आप फ्रिज में कम से कम एक हफ्ते के लिए स्टोर कर सकती हैं और रोज़ के खाने में इसे शामिल कर सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों