आंवला स्वाद में लाजवाब होने के साथ हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। इसमें मुजूद विटामिन सी जैसे कई पोषक तत्व सेहत के लिए बहुत लाभकारी हैं। इसलिए आंवला को डाइट में शामिल करना बहुत जरूरी है। आमतौर पर बच्चों को इसका स्वाद पसंद नहीं आता है और वो इसे खाने से दूर भागते हैं। बच्चे ही नहीं बड़ों को भी कई बार इसका स्वाद अच्छा नहीं लगता है। लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं आंवला से तैयार होने वाली चटपटी चटनी के बारे में जिसका स्वाद सभी को पसंद आएगा और इसे आप अपनी डेली डाइट में शामिल कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
आंवला चटनी की आसान रेसिपी
आंवले को अच्छी तरह से धोकर छोटे टुकड़ों में काटें या फिर कुकर में उबालकर इसके टुकड़ों में कर लें।
कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें और सारी सामग्रियां कढ़ाई में डालें।
आंवला हल्का नरम हो जाए तब गैस बंद करके सारी सामग्रियों को ठंडा कर लें।
मिक्सर में इसका पेस्ट बना लें और इस पेस्ट में ऊपर से सरसों के दानों और करी पत्तों का तड़का लगाएं।
आंवले की चटनी तैयार है। किसी भी खाने के साथ इसका स्वाद लें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।