धनिया के स्टेम्स को फेंके नहीं, इन तरीकों से करें इस्तेमाल

धनिया के डंठल कहिए या फिर स्टेम्स, अगर आप उसे फेंक देते हैं तो अब ऐसा न करें। क्या आपको पता है कि आप धनिया के स्टेम्स को भी कुकिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए आपको धनिया के स्टेम्स के उपयोग बताएं।  
image

धनिया का उपयोग अक्सर गार्निशिंग के तौर पर किया जाता है। सूप से लेकर दाल और चटनी में इसका उपयोग करने से अलग ही फ्लेवर आता है। इसका रिफ्रेशिंग इफेक्ट मूड को भी प्रभावित करता है। हालांकि, इन दिनों धनिया की बढ़ती कीमतों से उसकी खरीदारी भी कम हो गई है। लोग कम या बस काम चलाने भर धनिया लेते हैं, ताकि गार्निशिंग हो सके।

अब इतना महंगा धनिया आ ही रहा है, तो उसका सही ढंग से इस्तेमाल करना भी जरूरी है। धनिये को सही ढंग से उपयोग करने का तरीका यही है जब आप पत्तियों के साथ-साथ स्टेम्स को भी कुकिंग में शामिल करें।
चलिए आज आपको बताएं कि आप धनिये के स्टेम्स को कैसे कुकिंग में उपयोग कर सकते हैं।

1. सूप और स्टू में डालें

uses of coriander in soups

धनिया के तने सूप, स्टू और शोरबा के स्वाद को बढ़ा सकते हैं। तनों का हल्का, ताजा स्वाद इन व्यंजनों में एक बहुत लाइट लेकिन फ्रेश फ्लेवर देता है। आप उन्हें बारीक काटकर सूप में डालकर उसे अच्छी तरह से पकाएं। यह सूप और शोरबे में एक रिच स्वाद डालता है। आप इसे गार्निशिंग की तरह भी उपयोग कर सकते हैं। बस स्टेम्स को बारीक-बरीक काटकर सूप में डालें।

इसे भी पढ़ें: बिना झंझट के चुटकियों में साफ करें हरा धनिया, जानिए स्टेप बाय स्टेप

2. स्टिर-फ्राई में उपयोग करें

कटे हुए धनिया के स्टेम्स को स्टिर-फ्राई में भी उपयोग कर सकते हैं। इसे आप कुरकुरे टेक्सचर के लिए स्टिर फ्राई में एड कर सकते हैं। आप सब्जी, चिकन, या प्रॉन्स जो भी स्टिर-फ्राई बना रहे हों, उसमें धनिया के बारीक कटे हुए स्टेम्स डालने से ओवर ऑल स्वाद बढ़ सकता है। स्टेम्स को अतिरिक्त डेप्थ के लिए प्याज, लहसुन और अन्य हर्ब्स के साथ भूना जा सकता है।

3. चटनी और सॉस में मिलाएं

use coriander stems in chutneys and sauce

धनिया के स्टेम्स को चटनी, पेस्टो या ग्रीन सॉस में मिलाया जा सकता है। अगर धनिया की पत्तियां कम हैं, तो स्टेम्स को अच्छी तरह से धोकर उनका उपयोग भी करें। स्टेम्स का रिफ्रेशिंग अरोमा भी धनिया की पत्तियों की तरह चटनी और सॉस में रिचनेस प्रदान करेगा। बस पत्तियों और मसालों के साथ तनों को मिलाकर स्वादिष्ट डिप या सॉस तैयार करें और किसी भी सैंडविच के साथ सर्व करें।

4. मैरिनेड में मिलाएं

धनिया के तने मैरिनेड में बहुत बढ़िया स्वाद देते हैं। इसके साथ ही यहां नॉन-वेज डिशेज के स्वाद को एन्हांस करते हैं। आप तनों का भरपूर स्वाद पाने के लिए उन्हें क्रश करें और लहसुन, अदरक, नींबू के रस और ऑलिव के साथ मिलाएं और फ्रेश मैरिनेड सॉस तैयार करें। आपका मैरिनेड इतना टेस्टी होगा कि डिश भी बहुत स्वादिष्ट होगी।

5. सलाद ड्रेसिंग में इस्तेमाल करें

use in salad dressing

धनिया के तनों की नरम बनावट और स्वाद उन्हें घर के बने सलाद ड्रेसिंग के लिए एक बढ़िया विकल्प है। तनों को बारीक काटें और उन्हें ऑलिव ऑयल, सिरका, सरसों और नींबू के रस के साथ मिलाएं और एक चटपटी, हर्बी ड्रेसिंग बनाएं। धनिया के तने हर निवाले में स्वाद देंगे।

इसे भी पढ़ें: मुरझाई और सूखी धनिया की पत्तियों को फेंके नहीं, ऐसे करें उपयोग

6. चावल के फ्लेवर को बढ़ाएं

धनिया के स्टेम्स का उपयोग चावल के व्यंजनों जैसे पिलाफ, बिरयानी या यहां तक कि फ्राइड राइस में भी उपयोग कर सकते हैं। सिर्फ स्टेम्स से ही खाने का स्वाद बदल जाता है। आप इन्हें चावल डालने से पहले उन्हें प्याज, लहसुन और मसालों के साथ भूनें। इससे पकवान में बढ़िया अरोमा आ जाएगा। एक बढ़िया बेस तैयार होगा और हल्का हर्ब्स का स्वाद भी जुड़ जाएगा। आप इन्हीं से डिश को सजा भी सकते हैं।

आप भी इन तरीकों से कुकिंग में स्टेम्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें भी उतना ही स्वाद होता है, जितना धनिया की पत्तियों में होता है।
आप इनमें से कौन-सा तरीका आजमाना चाहेंगे, हमें कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP