अक्सर ऐसा होता है कि खाना सबके खाने के बाद भी बच जाता है। अब रोटी या सब्जी को शाम को या अगले दिन खाया जा सकता है, लेकिन दाल चावल को ज्यादा दिन रखा नहीं जा सकता है। कई बार हम सोचते हैं कि इन्हें कैसे दोबारा इस्तेमाल करें ताकि स्वाद भी अच्छा हो और यह व्यर्थ भी न जाए।
क्या आपको पता है कि आप बचे हुए दाल और चावल से भी शानदार और स्वादिष्ट व्यंजन बना सकते हैं। यहां हम आपको बताने वाले हैं कि आप सिंपल से दाल-चावल के साथ कैसे एक्सपेरिमेंट करके उसे नया रूप दे सकते हैं। इन रेसिपीज से न केवल आपके बचे हुए खाने का सही उपयोग होगा, बल्कि ये आपके परिवार को भी बहुत पसंद आएंगी।
बिबिंबाप एक कोरियन डिश है। यह एक हॉट-पॉट होता है। इसमें चावल, सब्जियां, अंडा, गोचुजारू सॉस और अन्य चीजें सजाई जाती है। फिर सभी चीजों को मिक्स करके तैयार मिक्स राइस मील का मजा लिया जा सकता है। अगर आपको कोरियन डिशेज पसंद है, तो आप दाल-चावल को ट्विस्ट दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: बची हुई दाल हो या फिर चावल फेंकने के बजाय इन तरीकों से करें दोबारा इस्तेमाल
दाल का पराठा या चावल का पराठा तो आपने खाया होगा, अब मिक्स दाल चावल पराठा का आनंद उठाएं। इसे बिल्कुल वैसे बनाना है, जैसे आप आम पराठे तैयार करते हैं।
इसे भी पढ़ें: रात में बच गए हैं चावल तो इन रेसिपी को करें ट्राई
क्या आपने दाल-चावल के पकोड़े खाए हैं? नहीं न! आज हम आपको यह यूनिक रेसिपी बताने वाले हैं जिसमें आपको बताएंगे कि आप आसानी से दाल-चावल के पकोड़े भी बना सकते हैं।
बचे हुए दाल और चावल को फेंकने के बजाय, इनसे स्वादिष्ट और पौष्टिक व्यंजन बनाए जा सकते हैं। हमें उम्मीद है कि ये रेसिपीज आपको पसंद आएंगी। अगर यह लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।