herzindagi
cooking tips

खाने में बहुत तीखी है मूली, तो ऐसे करें तीखापन कम

वैसे तो हर मौसम मूली मार्केट में मिल जाते हैं, लेकिन मूली का असली सीजन अक्टूबर से दिसंबर तक होता है। इन दिनों आने वाले कुछ मूली तीखे और कुछ मीठे होते हैं। ऐसे में आप इन टिप्स से तीखेपन को कम कर सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-11-09, 16:11 IST

मूली जिससे परांठे से लेकर अचार और सब्जी तक कई तरह के रेसिपीज बनाए जाते हैं। मूली का असली सीजन अक्टूबर मीड से जनवरी तक होता है। सर्दियों में जब मार्केट में ताजे और मीठे मूली मिलते हैं, तो लोग इसे बाजार से लाकर पराठा, सब्जी, अचार और चटनी समेत कई तरह की रेसिपी बनाते हैं। मूली की तासीर ठंडी होती है, जिसके ज्यादा सेवन से आपको सर्दी भी लग सकती है। बहुत बार ऐसा होता है कि कुछ मूली खाने में बहुत मीठे और रसीले होते हैं, तो कुछ मीठे बहुत तीखे। तीखे मुली को आप आसानी से नहीं खा सकते हैं इसलिए आज हम आपको तीखे मूली से तीखापन कम करने के लिए कुछ टिप्स देंगे। इन टिप्स की मदद से आप मूली के तीखेपन को कम कर सकती हैं।

ऐसे करें मूली के तीखेपन को कम

peppery sharpness from radishes

छिलका उतार लें

मूली के छिलके वाले हिस्से में  MTBITC एंजाइम मौजूद होते हैं। ये एंजाइम गंध और स्वाद के कारण बनते हैं। बता दें कि मूली के छिलके को अच्छे से उतारने से तीखापन कम हो जाता है। 

पानी में भिगोकर रखें

कुछ देर के लिए मूली को छिल काटकर पानी में भिगोकर रखने से भी तीखापन कम हो जाता है। सलाद या सब्जी के लिए मूली काटने के बाद मूली को पानी और बर्फ के टुकड़ों के साथ भिगोकर रखें फिर इसका सेवन करें।

नमक लगाएं

मूली के तीखेपन को कम करने के लिए उसमें नमक लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके अलावा आप मूली को छील काटकर नमक वाले पानी में भी भिगोकर रखें। नमक तीखेपन को कम करने में लाभकारी है।

कद्दूकस करके छोड़ दें

how to make radishes less spicy

आप मूली को कद्दूकस करके भी छोड़ सकते हैं। कद्दूकस करने से मूली में मौजूद तीखापन पानी की सहायता से निकल जाएगा, आप आधा घंटे बाद मूली को साफ धोकर यूज करें। आप कद्दू कस किए हुए मूली से पराठा भी बना सकते हैं।

सिरका या नींबू के रस में भिगोएं

सिरका या नींबू के खट्टेपन से भी मूली का तीखापन आसानी से कम किया जा सकता है। इसके लिए मूली को छील काट लें और पानी से धोकर एक प्लेट में रखें उसमें नींबू निचोड़ कर या एक से दो चम्मच सिरका (सिरका का उपयोग) डालकर सभी को मिक्स करें और कुछ देर के लिए छोड़ दें।

उबाल लें

यदि कोई भी तरीका काम न आ रहा हो तो आप नींबू के छिलके को उतारकर काट लें और पानी में उबाल लें। इससे भी तीखापन कम हो जाता है।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।