herzindagi
bread rasmalai homemade main

Recipe Of The Day: छुट्टियों में बच्‍चों के लिए घर में ही 15 मिनट में बनाएं ब्रेड की टेस्‍टी रसमलाई

अगर आप भी छुट्टियों में अपने बच्‍चों के लिए कुछ खास बनाना चाहती हैं तो झटपट ब्रेड की टेस्‍टी रसमलाई बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2019-06-06, 12:50 IST

जब भी मीठा खाने का मन करता है तो रसमलाई की याद आने लगती है। खासतौर पर बच्चों को तो रसमलाई बहुत पसंद होती है। अगर रसमलाई आपकी या आपके बच्‍चों की भी फेवरेट हैं तो अब आपको इसे लेने के लिए बाजार जाने की जरूरत नहीं क्‍योंकि आप इसे घर में ही आसानी से बना सकती हैं। जी हां आज हम आपको ब्रेड की रसमलाई की रेसिपी बताने जा रहे है, सुनते ही खाने की इच्‍छा करने लगी ना? घर में बनी ब्रेड की रसमलाई खाने से इसकी हर एक बाइट में आपको एक अनोखा स्‍वाद मिलेगा। और सबसे अच्‍छी बात इसी मीठी और टेस्‍टी रसमलाई को बनाने में बहुत कम समय लगता है। अगर आप भी छुट्टियों में अपने बच्‍चों के लिए कुछ खास बनाना चाहती हैं तो ब्रेड की टेस्‍टी रसमलाई बना सकती हैं। आइए इसकी रेसिपी के बारे में जानें। 

तैयारी का समय- 8 मिनट
पकाने का समय- 15 मिनट
लोग-8

इसे जरूर पढ़ें: रूह अफजा फालूदा से घोलें ईद की खुशी में मिठास

home bread rasmalai recipe inside

ब्रेड रसमलाई बनाने की सामग्री

  • ब्रेड स्लाइस-10
  • कंडेस्ड मिल्क- 4 चम्मच
  • मलाई- 1/2 कटोरी
  • ग्रीन इलायची- 2-3 पीसी हुई 
  • चीनी- 4 चम्मच

 

 

  • दूध- 1 लीटर
  • खोया- 100 ग्राम
  • किशमिश- 5-6
  • बादाम- 5-6
  • काजू- 5-6

bread rasmalai recipe homemade inside

ब्रेड की रसमलाई बनाने की तरीका

  • सबसे पहले ब्रेड के किनारों को काटकर उसे गोलाकार में काटकर अलग रख दें।
  • अब दूध को उबालने के लिए रख दें।
  • दूध में उबाल आ जाने पर उसमें चीनी और पीसी हुई इलायची डालें।
  • दूध को तब तक उबालें जब तक दूध थोड़ा गाढा ना हो जाए।
  • फिर दूध में कन्डेन्स मिल्क मिलाकर,  गैस बंद कर दें।
  • ठंडा होने पर इसे फ्रिज में रख दें।
  • जब यह थोड़ा सा ठंडा हो जाए तो ब्रेड स्‍लाइस पर दूध से बनी इस रबड़ी को डाल लें।
  • फिर ब्रेड रसमलाई को कटे हुए मेवे से गार्निश कर दें।
  • आपकी ब्रेड रसमलाई तैयार है।

इसे जरूर पढ़ें: गर्मियों में बच्चों के लिए बनाएं चॉकलेट बनाना स्मूथी, जानें इसे बनाने का तरीका

 

सावधानी

  • दूध को बीच-बीच में चलाते रहे नहीं तो यह तले से लग सकता है। 
  • जब आपको पड़ोसना हो तभी आप ब्रेड को दूध में डालें।

ब्रेड की यह रसमलाई आपके बच्‍चों के साथ-साथ आपको भी बेहद पसंद आएगी। तो देर किस बात की आज ही इसे बनाएं। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।