अगर आपको नॉन-वेजिटेरियन पसंद हैं, लेकिन आप वेज ट्राई करना चाहती हैं तो सुरन या जिमिकंद से बनी रेसिपी आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प है, क्योंकि इसका स्वाद नॉन-वेज की तरह ही लगता है। दोनों में से कौन ज्यादा हेल्दी है, इस बात पर अक्सर बहस होती है। लेकिन यह एक अच्छा विकल्प है। अगर आप चाय के साथ कुछ ट्राई करना चाहते हैं तो यह पकौड़े की रेसिपी बहुत अच्छी है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
नॉन वेज की जगह सूरन या जिमीकंद की रेसिपी ट्राई करें! ये आपके चिकन डिशेज की तरह में टेस्टी, सस्ता और आसान हैं।
जिमीकंद या सूरन पकौड़े बनाने के लिए सबसे पहले जिमीकंद को अच्छे से साफ करके कद्दूकस कर लें। फिर कद्दूकस किए हुए जिमीकंद, नारियल, मूंगफली, सौंफ और हल्दी के साथ मिक्सी में मिक्स कर लें और फिर इसका घोल बना लें।
अब, इस घोल को एक बॉउल में लेकर इसमें नमक, बेसन, प्याज, करी पत्ते और धनिया मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें।
फिर एक नॉन स्टिक पैन में तेल को गर्म करें और मिश्रण का एक बड़ा चम्मच लें और इसे गर्म तेल में डालें। लेकिन ध्यान रहें कि एक ही बार में बहुत ज्यादा पकौड़े न डालें और आंच को मध्यम ही रखें।
एक बार जब पकौड़े गोल्डन ब्राउन के हो जाएं, तो उन्हें निकालकर एक अब्सॉर्बेंट पेपर पर रखें और फिर चटनी और गर्म चाय के साथ परोसें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।