चटपटी और टेस्‍टी 'शिमला मिर्च की चटनी' बनाने की आसान विधि

हरी धनिया की चटनी खा-खा कर हो गई हैं बोर तो घर पर बनाएं चटपटी शिमला मिर्च की चटनी। जानें आसान रेसिपी। 

shimla mirch chutney at home learn easy recipe

चटपटा खाना खाने के शौकीनों के लिए चटनी का विशेष महत्‍व होता है। उन्‍हें सुबह के नाश्‍ते से लेकर रात के खाने तक में चटनी अवश्‍य ही चाहिए होती है। ऐसे में वही ट्रेडिशनल धनिया की पत्‍ती और टमाटर की चटनी खा-खा कर बोरियत होना स्‍वभाविक है। वैसे तो चटनी कई तरह से तैयार की जा सकती है, मगर आज हम आपको एक ऐसी चटनी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपने पहले कभी नहीं खाई होगी।

आज हम आपको शिमला मिर्च से बनने वाली चटनी की रेसिपी के बारे में बताएंगे। यह चटनी बनाने में तो आसान होती ही है साथ ही इसका स्‍वाद भी लाजवाब होता है।

तो चलिए जानते हैं 'शिमला मिर्च की चटनी' बनाने की आसान विधि-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

शिमला मिर्च की चटनी Recipe Card

इन आसान स्‍टेप्‍स को फॉलो करें और घर पर बनाएं टेस्‍टी शिमला मिर्च की चटनी।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :20 min
  • Preparation Time : 10 min
  • Cooking Time : 10 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Others
  • Calories: 55
  • Cuisine: Indian
  • Author: Anuradha Gupta

सामग्री

  • 1 शिमला मिर्च कटी हुई
  • 1 प्‍याज बारीक कटा हुआ
  • 1 टमाटर बारीक कटा हुआ
  • 3-4 हरी मिर्च बारीक कटी हुईं
  • 2 लहसुन की कलियां
  • 2 सूखी लाल मिर्च
  • 1 बड़ा चम्‍मच धनिया पत्‍ती बारीक कटी हुई
  • 1 बड़ा चम्‍मच मूंगफली का पेस्‍ट
  • 1 बड़ा चम्‍मच तेल तड़का लगाने के लिए
  • 1/2 छोटा चम्‍मच राई
  • 1/2 छोटा चम्‍मच जीरा
  • 1/2 छोटा चम्‍मच सफेद उड़द दाल
  • 4-5 करी पत्‍ते

विधि

  • Step 1 :

    सबसे पहले शिमला मिर्च, प्‍याज, टमाटर, मिर्च आदि को बारीक काट लें।

  • Step 2 :

    इसके बाद एक कढ़ाई को गैस पर चढ़ाएं और उसमें थोड़ा सा तेल डालें। अब धीमी आंच पर मूंगफली को फ्राई कर लें और फिर ठंडा होने के लिए अलग रख दें।

  • Step 3 :

    मूंगफली के ठंडे होने पर उसे मिक्‍सी में पीस लें और स्‍मूद पेस्‍ट तैयार कर लें।

  • Step 4 :

    अब कढ़ाई को दोबारा गैस पर चढ़ाएं और तेल डालें। इसके बाद तेल के गरम होने पर उसमें बारीक कटी शिमला मिर्च, प्‍याज, टमाटर और लहसुन डालें। अब इस सामग्री को तब तक फ्राई करें जब तक शिमला मिर्च मुलायम न पड़ जाए।

  • Step 5 :

    फिर इस सामग्री को थोड़ा ठंडा होने दें और बाद में इसे ग्राइंड करके स्‍मूद पेस्‍ट तैयार कर लें।

  • Step 6 :

    अब शिमला मिर्च वाले पेस्‍ट में मूंगफली का पेस्‍ट मिक्‍स करें।

  • Step 7 :

    अब चटनी में तड़का लगाने के लिए एक बार फिर से कढ़ाई को गैस पर चढ़ाएं। अब इसमें तेल डालें और तेल के गरम होने पर राई, जीरा, उड़द दाल, सूखी लाल मिर्च और करी पत्‍ता डालें।

  • Step 8 :

    इस तड़के को चटनी में डालें। शिमला मिर्च की चटनी परोसने के लिए तैयार है। आप इस चटनी को कटलेट, डोसे या फिर आलू के पराठों के साथ सर्व कर सकती हैं। आपको यह रेसिपी अच्‍छी लगी हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह की और भी रेसिपी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।