रक्षाबंधन पर अगर मेहमानों को घर पर बुलाया है और उनको स्पेशल फील करवाना चाहती है तो सबसे बेहतर होगा की आप उनके लिए बाहर से कुछ न मंगवाएं बल्कि घर पर अपने हाथों से उनके लिए कुछ स्पेशल बनाएं। आज हम आपको रक्षाबंधन और 15 अगस्त की शाम को खास बनाने के लिए एक चटपटी रेसिपी बता रहे हैं। इसे जब आप अपने मेहमानों को शाम के नाश्ते में सर्व करेंगी तो सबकी शाम मजेदार बन जाएगी। यह महाराष्ट्र की मशहूर चाट है, जो पूरे देश में फेमस हो चुकी है। इसे घर पर बनाना बेहद ईजी है। तो आइए जानें इसे बनाने का तरीका।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
यह महाराष्ट्र की मशहूर चाट है, जो पूरे देश में फेमस हो चुकी है।
रगड़ा पेटिस बनाने के लिए सबसे पहले आलू को उबाल लें।
सूखे और पीले मटर को रातभर के लिए पानी में भिगो दें। सुबह मटर को प्रेशर कुकर में डालकर उबाल लें। प्याज, हरी मिर्च और हरी धनिया को बारीक-बारीक काट लें। अदरक को कद्दूकस कर लें।
अब गैस पर एक कड़ाही चढ़ाए और उसमें तेल डालें और गर्म होने दें। तेल गर्म हो जाने पर उसमें जीरा डालें और भूनें। फिर कड़ाही में हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हरी मिर्च और अदरक डालें और चलाते हुए थोड़ा सा फ्राई कर लें।
अब भुने हुए मसाले को उबले हुए मटर के प्रेशर कुकर में डालें। साथ ही इसमें खटाई और अंदाजानुसार पानी डालें और ढककर धीमी आंच पर पांच मिनट तक पकने दें। आप खटाई अपने आवश्यकतानुसार डाल सकती हैं।
अब पेटिस बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड स्लाइस को पांच मिनट के लिए पानी में भिगो दें। साथ ही, उबले हुए आलुओं को छीलकर मैस कर लें। अब मैस किए हुए आलू में ब्रेड डालकर इसे भी मैस कर लें। साथ ही इसमें थोड़ा सा नमक मिलाए और इस मिश्रण को आटे की तरह हल्का सा गूंथ लें और इसकी टिक्की बना लें।
अब गैस पर धीमी आंच पर एक नॉन स्टिक तवा चढ़ाए और इसे गर्म होने दें। जब तवा गर्म हो जाए तो इसमें थोड़ा सा तेल डालें। जब तेल गर्म गर्म हो जाए तो इसमें आलू के मिश्रण की बनी टिक्की को डालें। टिक्की को उलट-पलट कर गोल्डन कलर होने तक सेंक लें। इसी तरह सारी टिक्कीयां फ्राई कर लें।
अब एक प्लेट में दो पेटिस रखें। पेटिस के ऊपर एक बड़ा चम्मच रगड़ा डालें। इसके ऊपर से हरी चटनी और मीठी चटनी डालें। साथ ही इसमें 2 टेबल स्पून फेंटा हुआ दही डालें। इसके बाद इसमें बारीक कटी हुई प्याज, हरी धनिया, चाट मसाला और नमकीन सेंव डालें। तैयार है आपकी रगड़ा पेटिस।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।