पूरन पोली महाराष्ट्र की सबसे लोकप्रिय स्वीट डिश है, जिसे उत्सव के मौके पर बनाया जाता है। खासतौर से गणेश चतुर्थी के उत्सव पर, महाराष्ट्र के घरों में पूरन पोली बनाने की परंपरा है। कई लोग इसे दिवाली के मौके पर भी बनाते हैं। आपको बता दें पूरन पोली एक तरह की रोटी है, जिसे दाल, गुड़ के मिश्रण और आटे के तैयार किया जाता है। कुछ लोग इसे लंच में भी बनाकर खाते हैं। अगर आप बच्चों के लिए कुछ हेल्दी और टेस्टी रेसिपी ढूंढ रही हैं, तो आप यह रेसिपी ट्राई कर सकती हैं। इस आसान रेसिपी से आप मिनटों में घर पर पूरन पोली तैयार कर सकती हैं, तो आइए जानते हैं..
बनाने की विधि
- पूरन पोली बनाने के लिए सबसे पहले दाल को धोकर रात भर के लिए पानी में भिगोकर रख दें।
- अब आप आटे में नमक, मैदा और सूजी डालकर अच्छी तरह से गूंथ लें और आधा घंटे के लिए अलग रख दें।
- अब आपको पूरन यानि दाल का मिश्रण तैयार करना होगा। इसके लिए आप कुकर में दाल और पानी डालें और सिटी आने तक अच्छी तरह से पका लें। (दाल का पराठा बनाने के टिप्स)
- जब दाल पक जाए तो उसे एक पैन में डालें और इसमें गुड़ या चीनी, जायफल, इलायची व अन्य सभी सामग्रियों को डाल दें।
- जब तक दाल का हलवा टाइप बन जाए यानि मिश्रण गाढ़ा हो जाए, तो गैस बंद कर दें।
- अब इस मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दें ताकि पूरन आसानी से आटे में भर जाए।
- जब आटा सेट हो जाए, तो उससे लोइयां बना लें और पूरन डालकर मन चाहे आकार में बेल लें।
- तवे में थोड़ा-सा घी लगाकर पोली डालें और फिर उसे दोनों तरफ से घी लगाकर सेक लें।
- सफेद मक्खन और गरमा गरम कड़क चाय के साथ पूरन पोली का आनंद लें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों