ज्यादातर लोग हर मंगलवार को हनुमान जी को बूंदी का भोग लगाते हैं। लेकिन लॉकडाउन के चलते मंदिर और मार्केट बंद होने के कारण वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से एक है जो ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन हनुमान जी को भोग लगाना चाहते हैं तो घर में ही प्रसाद वाली मीठी बूंदी बना सकते है। बूंदी हनुमान जी का प्रिय भोग है और लोगों को भी इसे खाना बहुत अच्छा लगता है। बच्चे तो इसे खाने के लिए हर मंगलवार का इंतजार करते हैं। क्योंकि उन्हें इसे मिठाई की तरह खाना बेहद पसंद होता है। तो क्यों न आज रेसिपी ऑफ द डे में हम इसे ही बनाने की रेसिपी के बारे में जानें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
घर में फटाफट प्रसाद वाली मीठी बूंदी बनाएं
सबसे पहले मीठी बूंदी बनाने बेसन को छानकर किसी बर्तन में निकाल लें। फिर बेसन में आधा कप पानी मिलाकर थोड़ा गाढ़ा घोल बना लें।
अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर घोल को पतला कर लें। लेकिन घोल इतना गाढ़ा होना चाहिए कि वह छलनी से आसानी से बूंद-बूंद करके छन जाएं।
बेसन के घोल में बिल्कुल भी गांठे नहीं रहनी चाहिए और घोल को कुछ देर स्मूथ होने तक अच्छे से फेंट लें। फिर घोल में 2 छोटे चम्मच तेल डालें और फिर से अच्छे से फेंट लें। इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
दूसरी तरफ चाशनी बनाने की तैयार करें। इसके लिए एक बर्तन में चीनी और डेढ़ कप पानी डालकर चाशनी बनने के लिए आंच पर रखें। चम्मच से 1 बूंद चाशनी प्लेट में गिराकर उंगली और अंगूठे के बीच चिपकाकर देख लें। अगर यह उंगली और अंगूठे से हल्की सी चिपकने लगे तो समझ लें कि आपकी चाशनी तैयार हो चुकी है। अब इसमें इलायची पाउडर डालकर मिला लें।
फिर रखे हुए बेसन के घोल की बूंदी बनाने के लिए कढ़ाही में घी डालकर गर्म होने के लिए रखें। जब यह अच्छी तरह गर्म हो जाए तो बूंदी बनाने के छलनी को घी के थोड़ा ऊपर रखें और बेसन के घोल के 2 बड़े चम्मच इसके के ऊपर डालकर बूंदी छानते जाएं।
छलनी को थोड़ा-थोड़ा हिलाते जाएं जिससे घोल छलनी से होकर कढ़ाही में गिरते जाया। इसके हल्का सा रंग बदलने और कुरकुरे तक तले और बाहर निकाल लें।
कड़ाही से बूंदी निकालकर चाशनी में डालते जाएं। 1-2 मिनट के बाद बूंदी चाशनी से निकाल लें। आपकी बूंदी तैयार है। आप इससे आसानी से हनुमान जी को भोग लगा सकती हैं। या ऐसे ही मिठाई के रूप में भी खा सकती हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।