herzindagi
how to make perfect gud ki chikki at home

परफेक्ट गुड़ की चिक्की बनाने के लिए अपनाएं दादी मां के ये सीक्रेट हैक्स

जब भी आप घर पर गुड़ की चिक्की बनाती हैं तो क्या वो टूट जाती है? अगर हां, तो यकीनन यह लेख आपकी थोड़ी मदद कर सकता है।&nbsp;&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-11-26, 10:00 IST

सर्दियों के मौसम में हम सभी खुद को स्वादिष्ट व्यंजनों का मजा लेने से खुद को रोक नहीं पाते हैं। ऐसे ही फूड्स में बाजरे और मक्के की रोटी, सरसों का साग, सोंठ के लड्डू, कश्मीरी दम आलू और चिक्‍की शामिल हैं। चिक्‍की को कुछ लोग गुड़ की पट्टी के नाम से भी जानते हैं।

यह एक बहुत ही फेमस इंडियन मिठाई है जो गुड़ और मूंगफली का इस्तेमाल करके बनाई जाती है। देशभर में इस पारंपरिक व्यंजन की कई किस्में उपलब्ध हैं, लेकिन गुड़ और मूंगफली का उपयोग करके बनाई जाने वाली इस चिक्‍की को सर्दियों के दौरान सबसे ज्यादा बनाया जाता है।

मगर जब भी हम चिक्की बनाते हैं तो वो टूट जाती है? क्या गुड़ के मिश्रण में गुठलियां पड़ जाती हैं? क्या चिक्की थोड़े दिनों बाद सख्त हो जाते है? अगर हां, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम इस लेख के माध्यम से आपको बता रहे है कुछ ऐसे आसान टिप्स और ट्रिक्स जिन्हें अपनाकर आप बिल्कुल परफेक्ट गुड़ की चिक्की बना सकती हैं।

मूंगफली को हल्की आंच पर करें रोस्ट

How to roast peanuts

चिक्की का स्वाद बढ़ाने के लिए पहले मूंगफली को हल्की आंच पर देसी घी में रोस्ट करें। यह काम हमें बहुत ही ध्यान से करना है क्योंकि अगर आप मूंगफली को तेज आंच पर रोस्ट करेंगे तो यह जल जाती हैं। इसके अलावा, पैन में मूंगफली डालने से पहले इसकी स्किन उतार लें और इस्तेमाल करें। (मूंगफली चाट रेसिपी)

इसे ज़रूर पढ़ें-सिर्फ 15 मिनट में तैयार करें मुरमुरे की चिक्की, जानें आसान रेसिपी

कैसे करें रोस्ट?

  • 1 से 2 कप मूंगफली लें और छिलके उतारकर साफ कर लें।
  • अब एक पैन में 2 चम्मच घी गर्म करें और हल्की आंच पर मूंगफली को भून लें।
  • हमें मूंगफली को ज्यादा रोस्ट नहीं करना है क्योंकि इसे चिक्की में कड़वाहट आ जाएगी।

गुड़ के मिश्रण में नहीं पड़ेगी गांठ

How to make perfect jaggery chashni

चिक्की में सबसे ज्यादा जरूरी गुड़ की चाश्नी होती है। अगर चाशनी परफेक्ट नहीं बनेगी तो चिक्की या तो टूट जाएगी या फिर सख्त हो जाएगी। साथ ही, चाशनी बनाते वक्त पानी और गुड़ की सही मात्रा का अंदाजा होना बहुत जरूरी है। इसलिए अगर आप चाहती हैं कि चाशनी बिल्कुल परफेक्ट बने तो इन स्टेप्स को फॉलो करें।

सामग्री

  • गुड़- 200 ग्राम
  • पानी- 100 ग्राम
  • इलायची- 8
  • देसी घी- 4 चम्मच

बनाने का तरीका

  • एक बर्तन में गुड़ के टुकड़े में पानी मिलाकर हल्की आंच पर चाशनी बनने के लिए रख दें।
  • चाशनी में जब एक उबाल आ जाए तो इसे गाढ़ा होने तक पका लें।
  • जब चाशनी गाढ़ी हो जाए तो अंगूठे और उंगली के बीच चिपका कर देख लें।
  • अगर दोनों आपस में चिपक जाएं तो बस आपकी एक तार की चाशनी तैयार है।

नहीं टूटेंगी चिक्की

कई बार परफेक्ट गुड़ का मिश्रण बनाने के बाद भी चिक्की टूट जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि मिश्रण ठंडा हो जाता है और ठंडे मिश्रण में चिक्की अच्छी तरह से नहीं बन पाती। अगर आपके साथ ऐसा हो गया है, तो इसे ठीक करने के लिए थोड़ा-सा घी गर्म करें और चिक्की के मिश्रण में डाल दें।

इसे ज़रूर पढ़ें-चिक्की की इन 3 लाजवाब रेसिपीज को सर्दियों में आप भी करें ट्राई

कैसे बनाएं चिक्की?

How to make perfect chashni in hindi

सामग्री

  • मूंगफली-1 कप
  • तिल-1/2 कप
  • गुड़-1/2 कप
  • घी-2 चम्मच

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले मूंगफली और तिल साफ कर लें। फिर एक कढ़ाही में तिल को डालकर अच्छे से भूनकर किसी बर्तन में निकाल लें।
  • इसके बाद इसी कढ़ाही में मूंगफली को भी डालकर कुछ देर भून लें। (राजगिरा चिक्की रेसिपी)
  • इसके बाद कढ़ाही में गुड़ डालकर कुछ देर पका लें। जब गुड़ पक जाए तो भूनी हुई मूंगफली और तिल को डालकर कुछ देर के लिए पका लें।
  • इधर एक बर्तन को घी से ग्रीस कर लें। अब इस बर्तन में चिक्की के मिश्रण को डालकर अच्छे से पतला फैला दें।
  • अब इसे चाकू की मदद से बर्फी के साइज में काट लें और ठंडा होने के लिए कुछ देर छोड़ दें। बस आपकी गुड़ और मूंगफली की चिक्की तैयार है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।