herzindagi
easy tips paneer shimla recipe main

Utsav Recipes: ऐसे बनाएं पनीर शिमला मिर्च की टेस्टी रेसिपी

अगर पनीर की टेस्टी डिश घर पर बनाना चाहती हैं, जो खाने में भी हेल्दी हो तो पनीर शिमला रेसिपी इसके लिए बेस्ट ऑप्शन है। 
Editorial
Updated:- 2021-11-03, 19:28 IST

पनीर की डिशेज आमतौर पर थोड़े हैवी हो जाते हैं। अगर आप पनीर को हेल्दी तरीके से खाना चाहती हैं और टेस्ट से भी कोई समझौता नहीं करना चाहतीं तो आपको पनीर शिमला मिर्च की रेसिपी जरूर ट्राई करनी चाहिए। यह रेसिपी आप बहुत कम वक्त में तैयार कर सकती हैं और यह न्युट्रिशन से भी भरपूर है।

पनीर शिमला मिर्च की रेसिपी में शिमला मिर्च, पनीर, हींग, जीरा और ऑलिव ऑइल का यूज किया जाता है और लंच में ले जाने के लिए भी बेस्ट ऑप्शन है।

easy tips paneer shimla recipe inside

पनीर शिमला मिर्च की सब्जी के लिए सामग्री

  • 200 ग्राम पनीर के टुकड़े
  • 2 बारीक कटे प्याज
  • 1/4 कप वर्जिन ऑलिव ऑइल
  • 1 चुटकी हींग
  • 1/ 2 छोटे चम्मच जीरा पाउडर
  • 1 /4 छोटे चम्मच हल्दी
  • 2 लंबी-लंबी कटी शिमला मिर्च
  • 1 बारीक कटा टमाटर
  • 1/ 4 छोटे चम्मच जीरा
  • 1/4 छोटे चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 बड़ा चम्मच धनिया पाउडर
  • 2 चुटकी नमक
  • 1 बड़ी चम्मच फ्रेश क्रीम
  • 1 चम्मच दही

पनीर शिमला मिर्च बनाने की विधि

  • एक पैन में तेल गर्म कर लें और उसमें जीरा चटका लें।
  • फिर उसमें प्याज को सुनहरा भूरा होने तक हल्का भून लें। इसके बाद लाल मिर्च पाउडर, हल्दी और हींग मिलाएं इसमें डालें। शिमला मिर्च को हल्का सुनहरा होने तक फ्राई करें।
  • इसके बाद मिश्रण में कटे टमाटर डालकर भून लें। फिर पैन को कवर करके सब्जियों को भाप से मुलायम होने तक पकने के लिए छोड़ें।
  • इसके बाद जीरा-धनिया पाउडर और नमक स्वादानुसार डालकर ग्रेवी को मिलाएं। अब पनीर के टुकड़े पैन में डालें और पूरी सब्जी को धीरे-धीरे मिक्स करें। आखिर में एक बार फिर कुछ मिनटों के लिए मिश्रण को ढंक दें। आखिर में सब्जी को बारीक कटे हरे धनिया से सजाएं।
  • आपकी फेवरेट पनीर शिमला मिर्च सब्जी रोटी या पुलाव के साथ सर्व के लिए तैयार है। चाहें तो आप इसे परांठा और आचार के साथ भी सर्व कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:ऐसे घर पर बनाएं हैदराबादी अंडा सालन

easy tips paneer shimla recipe inside

सेहतमंद बनाती है शिमला मिर्च

शिमला मिर्च में ऐसे कई हेल्थ बेनिफिट्स हैं, जो आपको स्वस्थ रखने में मदद करेंगे। आइए जानें कि शिमला मिर्च वाली डाइट से आपको क्या फायदे मिलते हैं-

1. बढ़ता है मेटाबॉलिज्म

अगर आप बढ़ते वजह को लेकर परेशान हैं तो शिमला मिर्च आपके लिए बहुत ही अधिक फायदेमंद है। इसमें बहुत ही कम मात्रा में कैलोरी होती है, जो वेट लॉस में मददगार है। इससे मेटाबॉलिज्म की प्रक्रिया बढ़ती है। कैलोरीज बर्न करने के साथ ही ये कोलेस्ट्राल को भी काबू में रखता है।

2. एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर

विटामिन ए और सी से भरपूर शिमला मिर्च एंटीऑक्सिडेंट्स का अच्छा स्रोत है। साथ ही यह दिल से जुड़ी बीमारियों, अस्थमा और मोतियाबिंद से बचाव में भी फायदेमंद है।

इसे भी पढ़ें:टूट जाते हैं गोंद के लड्डू? तो परफेक्ट लड्डू बनाने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

3. कैंसर से बचाव

शिमला मिर्च कैंसर से बचाव में भी काफी फायदेमंद है। एक्सपर्ट्स के अनुसार ये कैंसर सेल्स को विकसित नहीं होने देता है। न्यूट्रिशनिस्ट सलाह देते हैं कि हर रोज किसी न किसी रूप में शिमला मिर्च का सेवन करने से कैंसर होने की आशंका बहुत कम हो जाती है।

4. दर्द से राहत

शिमला मिर्च में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा से दर्द को स्पाइनल कॉर्ड तक नहीं पहुंचने देते। साथ ही इसमें मौजूद बहुत से तत्व कुदरती रूप से पेनकिलर की तरह काम करते हैं।

5. बढ़ती है इम्यूनिटी

विटामिन सी से भरपूर होने की वजह से संक्रामक रोगों से लड़ने में भी मददगार है। ये रोग-प्रतिरक्षा बढ़ाती है। लंग इंफेक्शन, अस्थमा में भी इसकी डाइट फायदेमंद है।

आप भी घर पर यह रेसिपी जरूर ट्राई करें। साथ ही, आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें कमेंट कर जरूर बताएं और इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।