पनीर पुलाव एक ऐसा व्यंजन है, जो स्वाद और पौष्टिकता का खास कॉम्बिनेशन है। यह उन व्यंजनों में से एक है, जो हर मौके लिए बेस्ट रहता है, फिर चाहे पार्टी हो या नॉर्मल डिनर। पनीर पुलाव का हर चम्मच न केवल लाजवाब स्वाद देता है, बल्कि इसमें मौजूद पनीर और सब्जियां इसे सेहतमंद भी बनाती हैं। इस व्यंजन की खास बात यह है कि इसे बनाने में ज्यादा समय या मेहनत नहीं लगती।
अगर आपके पास सीमित समय है और कुछ स्वादिष्ट और पौष्टिक पकाना चाहते हैं, तो पनीर पुलाव सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसका खुशबूदार बासमती चावल, पनीर, फ्रेश मसाले और हरी सब्जियों का मेल हर किसी को अपनी ओर खींच लाता है। इसलिए यह बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर किसी का पसंदीदा होता है। अगर आप चाहें तो इसे पार्टी की मेन्यू में ऐड कर सकते हैं।
मगर जब इसे इंस्टेंट बनाने की बात आती है, तो बहुत कम लोग इसे ठीक बना पाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है, तो हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे हैक्स जिनकी मदद से परफेक्ट पनीर पुलाव बनाया जा सकता है। तो देर किस बात की आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं-
पुलाव के लिए सही चावल का इस्तेमाल करें, क्योंकि चावल का स्वाद और खुशबू पुलाव को खास बनाती है। वैसे तो मार्केट में बहुत सारे चावल हैं, लेकिन हमारे बताए गए राइस सिलेक्ट कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- ना कुकर, ना कढ़ाई में, अब पुलाव बनाएं तवे पर
बासमती चावल लंबा, पतला और खुशबूदार होता है। यह पुलाव के लिए सबसे सही रहता है, क्योंकि पकने के बाद इसके दाने अलग-अलग रहते हैं और इसकी खुशबू स्वाद को बढ़ाता है।
सेला चावल का पुलाव भी बहुत ही अच्छा बनता है, बस इसे बनाने का सही तरीका आपको पता होना चाहिए। क्योंकि यह पकने पर टूटता नहीं है और दाने खिले हुए रहते हैं।
इसका इस्तेमाल बहुत ही कम लोग करते हैं, लेकिन इससे बना पुलाव बहुत ही स्वादिष्ट बनता है। इसलिए अगर आपके पास बासमती या सेला चावल नहीं है, तो छोटे दाने वाले लोकल चावल भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
पनीर पुलाव का स्वाद और बनावट सही हो। इसके लिए चावल को सही तरीके से पकाना बेहद जरूरी है। गलत तरीके से पकाए गए चावल पुलाव को चिपचिपा या सख्त बना सकते हैं। यहां चावल पकाने के सही तरीके दिए गए हैं-
चावल को 2-3 बार साफ पानी से धोएं, ताकि इसका स्टार्च निकल जाए। इससे चावल के दाने पकने के बाद खिले-खिले रहते हैं। पानी और चावल का सही अनुपात निकालें। अगर कुकर में चावल बना रहे हैं, तो पानी थोड़ा कम डालें जैसे- 1 कप चावल- 1.5 कप पानी डालें, 1 कप चावल, 2 कप पानी आदि।कुकर में चावल जल्दी पक जाते हैं, इसलिए दो सिटी आने के बाद गैस बंद कर दें।
पनीर पुलाव का स्वाद तब और खास हो जाता है, जब इसमें ताजे और मुलायम पनीर का इस्तेमाल किया जाए। पनीर न केवल स्वाद को बढ़ाता है, बल्कि पुलाव की बनावट को भी शानदार बनाता है। अगर आप चाहें तो पनीर को शानदार बना सकते हैं, जिससे लिए फ्रेश दूध इस्तेमाल करना होगा।
अगर आप कुरकुरे पनीर का स्वाद चाहते हैं, तो घी या तेल में पनीर के क्यूब्स को गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें। फिर जब चावल और सब्जियां लगभग पकने वाली हों, तब पनीर के क्यूब्स डालें। पनीर को हल्के हाथों से मिलाएं ताकि वह टूटे नहीं। वहीं, पनीर को ज्यादा देर तक पकाने से बचें, क्योंकि यह सख्त हो सकता है।
इतनी मेहनत करने के बाद भी अगर पुलाव खिला-खिला नहीं बनता, तो बड़ा दुख होता है। इसलिए जरूरी है इस बात पर ध्यान दिया जाए और पुलाव बनाते वक्त पानी और चावल के साथ थोड़ा नींबू का रस डाल दिया जाए।
इसे जरूर पढ़ें- सर्दियों में एक या दो नहीं बल्कि इन 5 तरह के पुलाव का लें मजा
साथ ही, पानी में एक चुटकी नमक भी डालें। कुकर में एक सीटी आने के बाद गैस को हल्का कर दें। ऐसा करने से चावल बहुत ही अच्छे बनते हैं। चावल को धीमी गैस पर पकने दें, ऐसा करने से चावल खिला -खिला और स्वाद से भरपूर बनेगा।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।