जब कोई खास इवेंट होता है, तो उनमें पूड़ियां ही बनाई जाती हैं। जन्मदिन हो या घर में कोई पूजा, पहले ही यह तय हो जाता है कि सब्जी कोई भी हो, लेकिन उसके साथ पूड़ियां ही रहेंगी। गर्मागर्म पूड़ियां खाने में अच्छी भी लगती हैं। गर्म पूड़ियां तो 4-5 खाई जा सकती हैं, लेकिन उनके ठंडे होते हैं उन्हें खाने का मन नहीं करता। वहीं, कभी पूड़ियों में तेल भर जाता है तो उससे मन खराब हो जाता है।
अगर आप उन्हें बनाकर रख दें, तो उनका तेल उन्हें ग्रीसी बना देता है। अब किसी खास इवेंट में एक-आधी बार ऐसी पूड़ी खा भी लो, तो कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता लेकिन बार-बार आप इनका सेवन नहीं कर सकते। तैलीय चीजें खाने से सेहत पर भी असर पड़ता है।
इसी के चलते तो लोगों ने कम तेल में पूड़ी बनाने के तरीके खोज निकाले हैं। अरे तेल छोड़िए, अब तो लोग पानी में पूड़ी तल दे रहे हैं। जी हां, यह ट्रिक सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही है। जब इतना सब हो रहा है, तो हमने सोचा कि हम आपको भी यह तरीका बताएं।
Image Credit: Swasthis Recipes
यह एक इनोवेटिव तरीका है, जो पिछले कुछ समय से काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। मैंने सोचा, क्यों न मैं भी इसे आजमाकर देखूं। इस ट्रिक की मदद से मैंने भी ऑयल फ्री पूड़ियां बनाई। आइए आपको भी बताएं कि ऑयल फ्री पूड़ी कैसे बनानी है।
इसे भी पढ़ें: पूड़ी बनाते वक्त अब नहीं लगेगा ज्यादा तेल, बस फॉलो करें पंकज भदौरिया के ये टिप्स
आप पूड़ी को स्टीम करके और फिर तवे में फुलाकर भी तैयार कर सकते हैं। यह एयर फ्रायर में तैयार हुई पूड़ी की तरह भूरी नहीं होगी। मगर तेल के बिना भी अच्छी और स्वादिष्ट बनेगी।
इसे भी पढ़ें: सब्जी के साथ सर्व करें ये 2 फ्लेवर वाली पूरियां, जानें बनाने का तरीका
अब इसी तरह आप भी घर पर पूड़ी बनाकर देखें और अपने अनुभव हमारे साथ शेयर जरूर करें। पूड़ी बनाने की ये ट्रिक्स आपको पसंद आईं, तो इस लेख को लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।