How To Make Noodles Masala: अक्सर महिलाएं बच्चों के टिफिन व उन्हें खुश रखने के लिए फटाफट बनने वाले नूडल्स को बनाना पसंद करती हैं। ये फूड बच्चों के साथ-साथ बुजुर्गों को भी पसंद आती हैं। मसाला डालते ही नूडल्स की खुशबू पूरे मोहल्ले में फैल जाती है। इससे जिसे खाने का मन भी न हो उसका भी मन हो जाता है। अगर आप भी ऐसे मसाले से खाना पकाना चाहते हैं तो आप इसे घर पर भी तैयार कर सकती हैं। इसे तैयार करते वक्त लोगों को यह डर लगता है कि पता नहीं इसका स्वाद बाजार में मिलने वाले मसाले जैसा होगा या नहीं। इस आर्टिकल में आज हम आपको एकदम बाजार जैसा नूडल्स मसाला बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं।
नूडल्स मसाला बनाने के लिए जरूरी सामग्री (Noodles Masala Ingredients)
- धनिया के बीज-2 चम्मच
- जीरा-1 चम्मच
- गरम मसाला-1 चम्मच
- हल्दी पाउडर-1 चम्मच
- मिर्च पाउडर-1 चम्मच
- लहसुन-2 कली
- अदरक-आधा इंच
- सूखा हुआ प्याज-2
- आम पाउडर-1 चम्मच
- काली मिर्च पाउडर-1 चम्मच
- पिसी चीनी- 1 चम्मच
- नमक- 1/2 चम्मच
- मक्के का आटा- 1 चम्मच
मसाला बनाने का पूरा प्रोसेस (Making Process Noodles Masala)
- नूडल्स मसाला बनाने के लिए सबसे पहले एक छोटे बर्तन में धनिया के बीज, जीरा और मिर्च डालकर भूनें। अब ठंडा होने के बाद इसे पीसकर बारीक पाउडर बना लें।
- प्याज, अदरक और लहसुन को धूप में सुखाकर ड्राई पाउडर बना लें। अगर आप इसे घर पर तैयार नहीं कर पा रहे हैं तो बाजार से खरीद लें।
- अब पीसे हुए पाउडर में 1 चम्मच गरम मसाला, आधा चम्मच हल्दी, 1 चम्मच अमचूर पाउडर, एक चौथाई काली मिर्च पाउडर, 1 चम्मच पिसी चीनी, आधा चम्मच नमक और 1 चम्मच मक्के का आटा मिलाकर मिक्स करें।
- ध्यान रखें कि मसाला अच्छे से मिक्स हो जाए। अगर आपने मसाले को अच्छे से मिक्स किया है तो उसका स्वाद बिल्कुल बाजार में मिलने वाले मसाले जैसा होगा।
- इस मसाले को इस्तेमाल आप मैगी और नूडल्स के अलावा सब्जी पकाते समय उसमें भी डाल सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- घर से मसालों का व्यापार कैसे शुरू करें, जानें पूरी जानकारी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Freepik, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों