ईद के दस्तरखान को सजाने को बात हो और नॉनवेज आइटम्स शामिल न किए जाएं... ऐसा हो नहीं नहीं सकता। ईद के दिन लोग खुशियां बांटने के लिए एक-दूसरे के घर जाते हैं और स्वादिष्ट व्यंजन खाते हैं। शीर, दही फुल्की, छोले, हलीम, बिरयानी और भी ना जाने क्या-क्या बनाया जाता है।
मगर जब हम शाही पकवानों की बात करते हैं, तो यकीनन हमारे दिमाग में कबाब, बिरयानी, नरगिसी कोफ्ते, कोरमा आदि आते हैं। पर कोरमा के अलावा निहारी भी काफी पसंद की जाती है, जिसे मटन या फिर मीट की मदद से तैयार किया जाता है। आज हम आपको निहारी गोश्त बनाने की आसान विधि बताएंगे, जिसे आप ईद के दिन परोस सकती हैं।
विधि
- निहारी बनाने के लिए गोश्त को साफ करके धोकर रख दें। आप चाहें तो गोश्त के छोटे-छोटे पीस करके भी रख सकती हैं। (क्या सच में अवध के नवाबों को परोसी गई थी निहारी)
- गोश्त धोने के बाद सभी सामग्री तैयार करके रख लें। साथ ही एक कुकर को गैस पर आधा कप तेल डालकर गर्म होने के लिए रख दें।
- जब कुकर गर्म हो जाए तो इलायची, तेजपत्ता और गोश्त के टुकड़े डालकर हल्का फ्राई कर लें। इसी दौरान हम लहसुन और अदरक का पेस्ट भी डाल देंगे।
- अब इसमें स्वादानुसार नमक, आधा चम्मच हल्दी और 2 कप पानी डालकर अच्छी तरह से पका लें और कुकर को ढककर एक सीटी आने तक छोड़ दें।
- जब एक सीटी आ जाए तो इसमें 1 चम्मच धनिया पाउडर, 1 चम्मच लाल मिर्च, 2 कप दही, आधा चम्मच गरम मसाला आदि डालकर पकने दें।
- इस दौरान हम 2 प्याज को एक पैन और 2 चम्मच तेल डालकर हल्का फ्राई कर लेंगे। हमें प्याज ब्राउन करनी है और जब प्याज हो जाए, तो एक बाउल में निकाल लें।
- प्याज ठंडी होने के बाद मिक्सर जार में डालकर पीस लें। जब गोश्त पक जाए, तो प्याज का मिश्रण और आधा चम्मच गरम मसाला डालकर 5 मिनट तक भून लें।
- बस आपकी निहारी गोश्त तैयार है जिसे अदरक और ऊपर से नींबू डालकर तंदूरी रोटी के साथ सर्व करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों