herzindagi
how to make mutton korma more tasty in hindi

इन 3 चीजों से मटन कोरमा मिनटों में बनाएं मसालेदार और स्वादिष्ट

अगर आप मटन खाने के शौकीन हैं और नए-नए व्यंजन ट्राई करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे हैक्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से कोरमा और स्वादिष्ट बनाया जा सकता है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-11-06, 16:07 IST

नॉन वेज खाने के शौकीन लोग जब मटन का नाम सुनते हैं, तो मुंह में पानी आ जाता है....खासकर मटन का नाम सुनकर। पार्टी हो या फिर कोई खास दिन मटन जरूर बनाया जाता है। हालांकि, मटन से कई तरह की डिशेज बनाई जा सकती हैं, लेकिन कोरमा या सालन ज्यादा खाया जाता है।

बता दें कि मटन कोरमा एक मसालेदार डिश है, जिसे अलग-अलग तरीके से बनाया जाता है जैसे- वाइट कोरमा, कोरमा, दही का कोरमा, लाल कोरमा आदि। वैसे तो मटन कुकर, पतीली या हांडी में बनाया जाता है, जिसका स्वाद भी अलग-अलग होता है।

मगर क्या आपको पता है कि मटन बनाने के कुछ सीक्रेट्स इंग्रीडिएंट्स होते हैं, जिन्हें डालने से स्वाद अच्छा आएगा। तो देर किस बात की आइए जानते हैं मटन का स्वाद बढ़ाने के लिए किन-किन मसालों का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

लगाएं साबुत लाल मिर्च का तड़का

Easy mutton recipe

साबुत लाल मिर्च खाने में तीखापन और स्वाद जोड़ने के लिए जानी जाती है। वहीं, लाल मिर्च के साथ आप 2 कली लहसुनमिला देंगे, तो मटन को एक इंटेंस फ्लेवर मिलेगा। इस तड़के को तैयार करना सबसे ज्यादा आसान है। 

क्या करें? 

  • एक पैन में 1 बड़ा चम्मच घी गर्म करें और फिर उसमें थोड़ा-सा जीरा और राई डालकर मिलाएं। 
  • अब इसमें 2 सूखी लाल मिर्च तोड़कर डालें। साथ ही 2 लहसुन की कली भी डालें। 
  • कुछ सेकंड के बाद आंच बंद करके ऊपर से डालकर मिलाएं।

गरम मसाला

How to make perfect mutton in hindi

क्या आपने नोटिस किया है कि गरम मसाला कैसे खाने के अंतिम चरण में मिलाया जाता है और इसके बाद खाने की जो खुशबू आती है, वो भूख बढ़ा देती है। कश्मीरी और मुगलई व्यंजनों में खासतौर से गरम मसालों का इस्तेमाल किया जाता है।

क्या करें? 

  • जब मटन बिल्कुल पक जाए, तो उसे धीमी आंच पर छोड़ दें। 
  • इसके बाद मटन में 1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला डालकर अच्छी तरह से मिला लें और ढक्कन से 5 मिनट के लिए बंद करके रख दें। 
  • आप शुरुआत में मटन बनाते हुए तेल या घी में इलायची, काली मिर्च, दालचीनी और तेजपत्ता डालकर तड़का भी बना सकते हैं। 

अदरक और मिर्च से बनाएं मटन स्वादिष्ट 

mutton cooking tips

अगर आपको कुछ और नहीं मिल रहा है, तो मटन में बस थोड़ा-सा अदरक और लाल मिर्च मिला दें। इससे मटन में रंग और स्वाद दोनों आएगा। गुजराती तड़के में इसी तरह हल्दी, अदरक, हींग और लाल मिर्च मिलाई जाती है। आप बाकी कुछ न डालना चाहें, तो बस मिर्च और अदरक का उपयोग करें। 

क्या करें? 

  • मटन को बनाकर तैयार कर लें और एक सर्विंद बाउस में निकाल लें। 
  • इसके बाद एक पैन में सरसों का तेल या घी डालकर गर्म करें और उसमें थोड़ा-सा जीरा, एक सूखी लाल मिर्च और 1/4 छोटा चम्मच अदरक डालकर मिलाएं। 
  • जब अदरक हल्का भूरा होने लगे, तो इसे मटन में डालकर मिला लें। ध्यान रखें कि अदरक जले ना वरना मटन में भी ऐसी बदबू आएगी।  

अन्य टिप

अगर आप मटन को नए तरीके से बनाना चाहते हैं, तो यह ट्रिक्स आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। इसमें आप मसालों व हर्ब्स को तेल या मक्खन में एक-दो मिनट के लिए भूनें। उसके बाद ही मटन में पानी एड करें। वहीं, अगर आपने अपनी डिश में प्याज आदि का इस्तेमाल किया है, तो जब वह पकने वाला हो, तभी आप उसमें मसाले डालें।

कुछ देर भून लें। कभी भी मसालों को आखिरी में डालकर कुकर का ढक्कन बंद ना करें। हमेशा मसाले डालने के बाद उसे एक-दो मिनट के लिए भूनें।

 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)  

  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।