अगर आपके बच्चे और परिवार के अन्य सदस्य स्पाईसी खाने के शौक़ीन हैं, तो मावा पनीर रोल उन्हें बहुत पसंद आने वाला है। अक्सर घर के खाने को देखकर बच्चे भूख न लगने के कई बहाने बनाते हैं और ये जिद्द करते हैं कि हमें यह नहीं खाना-वो नहीं खाना है, कुछ अच्छा बना के दो तभी खायंगे। ऐसे में बहुत ही आसानी से घर पर आप मावा पनीर रोल बना के उन्हें खिला सकते हैं। घरेलू मसाले और सामानों से तैयार मावा पनीर रोल यकीनन आपको और आपके परिवार वालों को बेहद पसंद आएगा। इसे आप स्नैक्स और मेन कोर्स में भी शामिल कर सकते हैं। इस रोल में काजू, पनीर और मावा का इस्तेमाल किया जाता है जो इसे और भी टेस्टी और लजीज बनाता हैं। तो अगर आप भी ब्रेकफास्ट बनाने जा रहे हैं तो इसे ज़रूर बनाएं। मावा पनीर रोल बनाने से पहले आपको इसकी रेसिपी के बारे में जान लेना चाहिए।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों