बारिश में लें मसाला कॉर्न-पनीर पॉकेट्स का मजा, रेसिपी भी बेहद आसान... बच्चे ही नहीं बुजुर्ग भी चट कर जाएंगे प्लेट

Corn Paneer Pockets Recipe: बारिश के बूंदों के बीच अगर कुछ गरमा गरम खाने को मिल जाए, तो मजा ही आ जाता है। अक्सर हम इस समय पकौड़े या समोसे बनाने हैं। लेकिन अगर आप इस बार कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो बता दें कि आप टेस्टी-क्रिस्पी मसाला कॉर्न-पनीर पॉकेट्स बना सकती हैं। नीचे देखें रेसिपी-
Easy homemade Indian snacks recipe

बरसात देखते ही मन में चाय और उसके साथ गरमा गरम पकौड़े खाने का मन कर जाता है। अगर घर से बाहर है, तो दुकान पर जाकर चाय की चुस्कियां और समोसे या पकौड़ी खाते हुए मजे लेते हैं। वहीं अगर घर पर हैं, तो मम्मी या खुद ही किचन में जाकर मनपसंद कुरकुरे पकौड़ी या पकोड़े बनाते हैं। लेकिन कई बार मन कुछ अलग और नया खाने का मन करता है। अगर आपके मन में भी किचन में खड़े होकर कुछ ऐसा ख्याल आता है, तो बता दें कि आप मसाला कॉर्न पनीर पॉकेट्स ट्राई कर सकती हैं। बाहर से दिखने में क्रिस्पी- गोल्डन ब्राउन और अंदर कॉर्न, पनीर की मसालेदार फीलिंग आपका दिन बना देगी। इस रेसिपी की खास बात यह है कि यह स्वाद में जितनी स्वादिष्ट दिख रही है उससे कहीं ज्यादा आसान इसकी रेसिपी है। यकीनन आपको इस रेसिपी का नाम पढ़ते ही मुंह में पानी तो जरूर ही आ गया हो, तो अब देर किस बात की। इस लेख में जानिए कैसे फटाफट बना सकते हैं मसाला कॉर्न-पनीर पॉकेट्स-

कैसे बनाएं मसाला कॉर्न पनीर पॉकेट्स

Masala Corn Paneer Pockets recipe in hindi

  • मसाला कॉर्न पनीर पॉकेट्स बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में मैदा, नमक और मोयन के लिए घी डालें।
  • अब इन सब चीजों को अच्छे से मिक्स करके थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए आटा गूंथ लें।
  • आटे को गीले कपड़े से ढककर 15-20 मिनट के लिए रख दें ताकि वह सेट हो जाए।
  • दूसरी तरफ पैन में तेल डालकर गरम होने पर बारीक कटा हुआ प्याज डालकर हल्का गुलाबी होने तक भूनें।
  • अब अदरक-लहसुन का पेस्ट और हरी मिर्च डालकर कुछ सेकंड के लिए भूनें।
  • अब इसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, गरम मसाला और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
  • मसालों को धीमी आंच पर कुछ सेकंड के लिए भूनें और इसमें उबले हुए स्वीट कॉर्न डालकर मिलाएं।
  • 2-3 मिनट के बाद कद्दूकस किया हुआ पनीर और अमचूर पाउडर डालें।
  • सभी सामग्री को अच्छे से मिलाएं और 1-2 मिनट के लिए पकाएं।
  • गैस बंद कर दें और ऊपर से बारीक कटा हरा धनिया डालकर मिलाकर फिलिंग को ठंडा होने के लिए रख दें। फिलिंग को ठंडा होने दें।

इसे भी पढ़ें-भुट्टा उबालने के ये 2 ट्रिक्स हैं बड़े काम के, दाने होंगे मीठे और नरम

पॉकेट्स बनाने के लिए

Crispy corn paneer snack recipe

  • गूंथे हुए आटे को मसल कर चिकना करें और छोटी-छोटी लोइयां तोड़ लें।
  • हर लोई को पतला रोटी जैसा चौकोर या गोल आकार में बेल लें।
  • बेली हुई रोटी के बीच में तैयार फिलिंग का 1-2 चम्मच रख किनारों पर हल्का पानी लगाएं और पॉकेट का आकार दें।
  • अब कड़ाही में तेल गरम कर तैयार पॉकेट्स को सावधानी से डालें।
  • इसके बाद तले हुए पॉकेट्स को किचन टॉवल पर निकालकर रखें।
  • आपके गरमागरम मसाला कॉर्न-पनीर पॉकेट्स तैयार हैं।

Corn paneer dish recipe

  • आप इन्हें हरी चटनी या टोमैटो केचप के साथ परोसें।

इसे भी पढ़ें-इस बारिश भुट्टा नहीं फैमिली को एन्जॉय कराएं क्रीमी कॉर्न की सब्जी, नोट करें रेसिपी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

मसाला कॉर्न पनीर पॉकेट्स की रेसिपी Recipe Card

मसाला कॉर्न पनीर पॉकेट्स बनाने की रेसिपी
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :45 min
  • Preparation Time : 25 min
  • Cooking Time : 15 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Snacks
  • Calories: 250
  • Cuisine: Indian
  • Author: Priyanka Yadav

सामग्री

  • मैदा- लगभग 1 से 1.5 कप
  • नमक- स्वादानुसार
  • तेल/घी- 2-3 बड़े चम्मच
  • पानी- आवश्यकतानुसार
  • पनीर- 200-250 ग्राम (कद्दूकस किया हुआ या छोटे टुकड़ों में कटा हुआ)
  • स्वीट कॉर्न- 1 कप (उबले हुए दाने)
  • प्याज- 1 मध्यम आकार का (बारीक कटा हुआ)
  • अदरक-लहसुन का पेस्ट- 1 चम्मच
  • हरी मिर्च- 1-2 (बारीक कटी हुई)
  • हरा धनिया-(बारीक कटा हुआ)
  • हल्दी पाउडर- ¼ छोटा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर- ½ छोटा चम्मच (स्वादानुसार)
  • धनिया पाउडर- 1 छोटा चम्मच
  • जीरा पाउडर- ½ छोटा चम्मच
  • गरम मसाला- ½ छोटा चम्मच
  • अमचूर पाउडर या चाट मसाला)- ½ छोटा चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • तेल- 1-2 बड़े चम्मच

विधि

  • Step 1 :

    मसाला कॉर्न पनीर पॉकेट्स बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में मैदा, नमक और मोयन के लिए घी डालें।

  • Step 2 :

    अब इन सब चीजों को अच्छे से मिक्स करके थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए आटा गूंथ लें।

  • Step 3 :

    दूसरी तरफ पैन में तेल डालकर गरम होने पर बारीक कटा हुआ प्याज डालकर हल्का गुलाबी होने तक भूनें।

  • Step 4 :

    अब अदरक-लहसुन का पेस्ट और हरी मिर्च डालकर कुछ सेकंड के लिए भूनें।

  • Step 5 :

    अब इसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, गरम मसाला और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

  • Step 6 :

    मसालों को धीमी आंच पर कुछ सेकंड के लिए भूनें और इसमें उबले हुए स्वीट कॉर्न डालकर मिलाएं।

  • Step 7 :

    2-3 मिनट के बाद कद्दूकस किया हुआ पनीर और अमचूर पाउडर डालें।

  • Step 8 :

    गैस बंद कर दें और ऊपर से बारीक कटा हरा धनिया डालकर मिलाकर फिलिंग को ठंडा होने के लिए रख दें। फिलिंग को ठंडा होने दें।

  • Step 9 :

    गूंथे हुए आटे को मसल कर चिकना करें और छोटी-छोटी लोइयां तोड़ लें।

  • Step 10 :

    हर लोई को पतला रोटी जैसा चौकोर या गोल आकार में बेल लें।

  • Step 11 :

    बेली हुई रोटी के बीच में तैयार फिलिंग का 1-2 चम्मच रख किनारों पर हल्का पानी लगाएं और पॉकेट का आकार दें।

  • Step 12 :

    अब कड़ाही में तेल गरम कर तैयार पॉकेट्स को सावधानी से डालें।

  • Step 13 :

    इसके बाद तले हुए पॉकेट्स को किचन टॉवल पर निकालकर रखें।

  • Step 14 :

    आप इन्हें हरी चटनी या टोमैटो केचप के साथ परोसें।