बारिश की बूंदों को निहारते हुए भुट्टे खाने का मजा ही कुछ और होता है। सड़क किनारे ठेले पर मिलने वाले भुट्टे तो हम बड़े चाव से खाते हैं। उनके भुट्टे स्वादिष्ट लगते हैं। दानों में मिठास होती है और वो नरम लगते हैं। मगर ऐसा स्वाद अक्सर हमें घर पर नहीं मिल पाता। कभी भुट्टा सख्त निकल आता है, तो कभी उसमें वो मनचाही मिठास नहीं आती।
क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ भुट्टा खाकर मन अजीब हो जाए। वो जायका न मिल पाए जिसकी आपको उम्मीद है, तो मन खराब होता ही है। मगर अब चिंता न कीजिएगा, क्योंकि आज हम आपको भुट्टा उबालने की ऐसी दो कमाल की ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जो आपके भुट्टे को न सिर्फ एकदम मुलायम और रसदार बना देंगी, बल्कि उनमें प्राकृतिक मिठास भी घोल देंगी। ये ट्रिक्स इतनी आसान हैं कि इन्हें आजमाने के बाद आप बाजार से भुट्टा लाना भूल जाएंगे और घर पर ही हर बार परफेक्ट मीठा भुट्टा तैयार करेंगी।
यह ट्रिक सुनकर आपको शायद थोड़ा अजीब लगे, लेकिन यह भुट्टे को उबालने का एक आजमाया हुआ और बेहद कारगर तरीका है। इससे भुट्टा न सिर्फ मुलायम बनता है, बल्कि उसकी मिठास भी कई गुना बढ़ जाती है।
दूध और पानी के मिश्रण में उबला हुआ भुट्टा नरम, रसदार और मीठा होता है। दूध में मौजूद लैक्टोज और फैट भुट्टे के स्टार्च को तोड़ने में मदद करते हैं, जिससे वह नरम होता है और चीनी मिठास ऐड करती है। यह तरीका उन भुट्टों के लिए खास तौर पर फायदेमंद है जो थोड़े पुराने या सख्त हो गए हैं।
इसे भी पढ़ें: बिना जले भुट्टा भूनने के वायरल हैक्स, चुटकियों में हो जाएगा काम
भुट्टे की मिठास समय के साथ कम होती जाती है, क्योंकि कटाई के बाद उसमें मौजूद शुगर स्टार्च में बदलने लगती है। इस प्रक्रिया को धीमा करके आप उसकी मिठास को बरकरार रख सकती हैं और उबालने पर उसका स्वाद और मीठा बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: गैस पर सिर्फ 10 मिनट में बनाएं तंदूरी भुट्टा, जानें आसान रेसिपी
अगली बार जब आप भुट्टा उबालें, तो इन ट्रिक्स को जरूर आजमाएं और अपने अनुभव हमें जरूर बताएं। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करें।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।