चाय के साथ नाश्ते में खस्ता कचौरी कई लोगों को पसंद आती है। लेकिन क्या आपने कभी मटर की खस्ता कचौरी खाई है? अगर इस वीकेंड आप शाम की चाय को अच्छा बनाना चाहते हैं, तो मटर की खस्ता कचौरी घर पर बना सकते हैं। इस कचौरी में भरपूर मटर और चटपटे मसाले हैं, जो बेहद स्वादिष्ट लगते हैं। न सिर्फ चाय के साथ, बल्कि आप इसे नाश्ते में चाट बनाकर भी खा सकते हैं जिसके लिए दही की जरूरत भी होगी। तो चलिए जानते हैं मटर खस्ता कचौरी की आसान रेसिपी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
घर में बनाएं मटर कचौरी रेसिपी
मटर कचौरी बनाने के लिए आप सबसे पहले डो बना लें, इसके लिए एक बर्तन में मैदा, स्वादानुसार नमक, आधा चम्मच अजवाइन और एक चौथाई कप घी डाल दें। सही तरह से गूंथें और डो बना लें।
जब तक आपका डो सेट होगा, तब तक मटर की स्फिंग बना लें। मटर को सबसे पहले मिक्सर में पीस कर थोड़ा-सा दरदरा कर लें।
पैन गरम करें, उसमें तेल डालें और हल्का कुटा हुआ जीरा, सौंफ, काली मिर्च व धनिया डाल दें। आखिर में हरी मिर्च और लहसुन-अदरक का पेस्ट भी तेल में डाल दें।
अब स्वाद बढ़ाने के लिए थोड़ी-सी लाल मिर्च, नमक, गरम मसाला और 2 चुटकी अमचूर पाउडर डाल दें। मटर को धीमी आंच पर भूनें और इसे क्रिस्पी कर लें।
जब मसाले हल्के से ब्राउन होने लगें, तो आप मटर को एक बर्तन में निकालकर ठंडा कर लें। अब कचौरी के लिए 2 चम्मच स्टफिंग की गोल-गोल पिट्ठी बना लें।
आपको डो की लोई बनाकर, मटर की स्टफिंग उसमें भरनी है। इसी तरह से आप डो को गोलाकार दें और उसमें मटर की स्टफिंग भर दें।
कढ़ाई में तेल डालकर गरम करें और उसमें अपनी कचौरी धीरे-धीरे डाल दें। एक तरफ से अच्छी तरह सिकने के बाद आप उसे दूसरी ओर से सेक लें।
आखिर में एक कचौरी लें उसे फोड़कर उसमें सेव या नमकीन डाल दें। गार्निश करने के लिए आप ऊपर से दही, अनार के दाने और चकुंदर डाल सकते हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।