घर पर भी बनेगा एकदम मार्केट जैसा पनीर, फॉलो करें ये टिप्स

How to make perfect paneer at home: अगर आपका भी पनीर घर में बनाने पर एकदम मार्केट जैसा नहीं बनता तो आज हम आपको कुछ टिप्स देने रहे हैं। जिनको फॉलो करके आप घर पर भी बाजार की तरह पनीर तैयार कर सकती हैं। आइए जानें बनाने का तरीका।
Paneer Recipe

पनीर खाना अधिकतर हर किसी को पसंद होता है। फिर चाहे वो बच्चे हो या बड़े हर कोई इसको बड़े चाव से खाता है। साथ ही, पनीर से कई तरह की टेस्टी डिशेज भी बनती हैं। जैसे-पनीर पराठा, कड़ाही पनीर, पनीर पकौड़े, पनीर टिक्का, मटर पनीर और न जानें क्या क्या आप पनीर से बना सकती हैं। जब हम कहीं बाहर जाते हैं या कोई फेस्टिवल होता है तो सबसे पहला नाम पनीर का ही आता है। भारत ही नहीं पनीर को दुनियाभर के लोक शौक से खाते हैं। कुछ लोग कच्चा पनीर भी खाते हैं। इसके अलावा पनीर में मौजूद पोषक-तत्व हमारी सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं। दूध से बनने वाला यह पनीर कैल्शियम से भरपूर होता है। ऐसे में इसके सेवन से हड्डियां मजबूत होती हैं। जिम में जाने वाले लोगों को इसे खाने की सलाह दी जाती है।

अक्सर हम लोग जब भी घर में पनीर की सब्जी या कोई भी डिश बनाने की सोचते हैं तो मार्केट से खरीदकर लाते हैं। बाजार में मिलने वाले पनीर में मिलावट होती है। यह तो हम सभी जानते हैं। ऐसे में कुछ लोग घर पर ही पनीर बना लेते हैं। इसके अलावा कभी दूध फट जाने पर भी उसका पनीर बना लिया जाता है। कुछ लोगों किस शिकायत होती है कि जब वो घर में पनीर बनाते हैं तो बिल्कुल मार्केट स्टाइल नहीं बनता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप भी बाजार की तरह पनीर बना सकती हैं।

इस तरह घर पर बनाएं पनीर

how to make paneer

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दूध को नींबू या सिरका डालकर फाड़ना है।
  • उसके बाद आप एक स्टील का बड़ा स्ट्रेनर या छलनी लें और उसमें उस फटे हुए दूध को डाल दें।
  • अब आपको छलनी में आए पनीर को अच्छी तरह ठंडे पानी से धो लेना है।

panner at home

  • ताकि उसमें से नींबू के रस या किसी भी तरह का स्वाद और स्मेल निकल जाए।
  • इसके बाद आप एक मारकीन का या कोई भी एकदम पतला सफेद कपड़ा लें।
  • उस कपड़े में आपको छना हुआ पनीर डालना है। और कपड़े की एक पोटली बना लेनी है।
  • अब आप उसके अंदर जितना भी अपनी बचा है उसको अच्छी तरह निचोड़ दें।

paneer dishes

  • आपको जिस आकार का पनीर बनाना हो वैसा बर्तन लेकर उसमें इस पोटली को रखें और किसी भारी चीज से करीब 2-3 घंटे के लिए दबा दें।
  • ताकि उसका पानी सारा निकल जाए और पनीर का आकार भी सेट हो जाए।
  • अब आपको उस पोटली को 2-3 घंटे हो जाने के बाद फ्रिज में रख देना है ताकि वो सेट हो और बिखरा हुआ न रहे।
  • जब आप फ्रिज से निकलेंगी तो आपका पनीर एकदम मार्केट जैसा मिलेगा।

ये भी पढ़ें:होटल जैसा लहसुनी पालक पनीर बनाने की आसान रेसिपी, शेफ रणवीर बरार से जानें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP