एकदम बाजार जैसी झाग वाली कॉफी नहीं बनती? अपनाएं बस यह एक आसान सी ट्रिक

क्या आपको भी सर्दियों के दिनों में कॉफी पीना पसंद करते हैं, लेकिन आपको बाजार जैसी झाग वाली कॉफी नहीं मिल पाती है, तो आज हम आपको कुछ ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप एकदम होटल जैसी कॉफी बना सकती हैं।
perfect coffee tips

Jhag Wali Coffee Kaise Banaye: सर्दियों के दिनों में अधिकतर हर किसी को गर्म पेय पदार्थ पीने का मन करता है। वहीं इसमें भी सबकी चॉइस अलग होती है, कोई चाय, तो किसी को सूप और कॉफी पीना पसंद होता है। ठंडी में इन गरमा गरम चीजों को पीकर शरीर में अलग ही स्फूर्ति आ जाती है। साथ ही, ठंड का एहसास भी कम हो जाता है। वहीं बाजार में मिलने वाली कॉफी काफी महंगी होती है। जिसके लिए हमको अपनी जेब काफी ढीली करनी पड़ती है जो हर किसी के बस की बात नहीं होती है। ऐसे में हम घर पर ही कॉफी बनाना काफी प्रेफर करते हैं।

ये बात भी सही है कि हर किसी के कॉफी बनाने का स्टाइल भी अलग होता है। और कॉफी अगर अच्छे से न बनीं हो तो इसको पीने में मजा भी नहीं आता है। आपको भी यदि बाजार में मिलने वाली झागदार कॉफी पसंद है और आप इसे नहीं बना पाती हैं, तो आज हम आपको इस कोफ़ी बनाने की कुछ ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप इसको आसानी से बना सकती हैं। साथ ही, इसका बेटर बनाकर आप इसे कई दिनों तक स्टोर करके भी रख सकती हैं। चलिए जानते हैं झाग वाली कॉफी बनाने की रेसिपी।

सामग्री

5 टेबलस्पून कॉफी

4 चम्मच चीनी

4 चम्मच दूध

5-6 आइस क्यूब

चॉकलेट पाउडर

1 कप दूध

झाग वाली कॉफी बनाने की रेसिपी

coffee

  • सबसे पहले आपको कॉफी लेकर उसको मिक्सी जार में डालना है।
  • इसके बाद ऊपर से उसमें चीनी, थोड़ा सा दूध और कुछ आइस क्यूब डालने हैं।
  • सब कुछ डालने के बाद मिक्सी जार को चला देना है।
  • आप देखेंगे कुछ ही देर में झाग बनने लगेंगे।
  • अब आप इस मिश्रण को किसी भी बर्तन या डब्बे में निकाल लें और जब चाहे इससे कॉफी बनाएं।
  • आपको जब भी कॉफी पीने का मन हो इस मिश्रण को एक कप में डालें और उसके ऊपर गर्म दूध डालकर चम्मच से चलाएं।
  • आपकी कॉफी में खूब झाग नजर आएंगे। साथ ही , इसका टेस्ट भी आपको बिल्कुल बाजार जैसा आएगा।
  • यदि आपको कॉफी पीने में फीकी लग रही हो तो आप उसमें ऊपर से चीनी मिला सकती हैं।

टिप्स

coffee benefits

यदि आप कॉफी को टेस्ट और ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसमें एक चम्मच बाजार में मिलने वाली फ्रेश क्रीम भी डाल सकती हैं। इसके अलावा यदि लाइट चली गई है या फिर आपके पास मिक्सी उपलब्ध नहीं है तो आप किसी भी प्लास्टिक की बोतल में सारी चीजें डालकर इस मिश्रण को तैयार कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें : आपकी कॉफी को हेल्दी बनाएंगी ये चीजें, बनाते वक्त यूं करें इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP