कई लोग दक्षिण भारत कुजीन के नाम पर सिर्फ डोसा और इडली का नाम लेते हैं। मगर अलग-अलग क्षेत्रों में काफी मजेदार और लजीज व्यंजन बनाए जाते हैं। आंध्र कुजीन टैंगी तीखा और चटपटा स्वाद आपको मिलेगा।
तेलंगाना कुजीन में ज्वार और बाजरे का उपयोग ज्यादा मिलेगा। तमिल नाडु तो इडली, डोसा और अपनी तरह-तरह की चटनी के लिए लोकप्रिय है ही। कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप जैसे क्षेत्र अपने मलाबार स्वाद के लिए जाने जाते हैं।
इन राज्यों में कई क्षेत्रीय सब-टाइप व्यंजन भी हैं जिन्हें लोग कम जानते हैं। इन रीजनल कुजीन में उडुपी, चेट्टीनाड, हैदराबादी, मैंगलोरियन, आदि कुजीन शामिल हैं।
हम आज आपको साउथ इंडियन रेसिपी ही बताएंगे, लेकिन यह सब-रीजनल रेसिपी है। मैंगलोरियन मशरूम घी रोस्ट इसका नाम है और यह एक स्वादिष्ट और मसालेदार व्यंजन है। आपने मैंगलोरियन मटन घी रोस्ट या फिश घी रोस्ट सुना होगा, लेकिन यह इन ट्रेडिशनल रेसिपीज का एक शाकाहारी वर्जन है।
यह डिश उन लोगों के लिए एकदम सही है जो तीखा और चटपटा स्वाद पसंद करते हैं। आप इसे ऐपेटाइजर के रूप में खा सकते हैं या नीर डोसा और पराठे के साथ इसका आनंद ले सकते हैं। चलिए आज रेसिपी ऑफ द डे में हम इसे बनाने का तरीका जानें-
इसे भी पढ़ें: घर पर झटपट तैयार करें मशरूम करी, हर कोई करेगा जायके की तारीफ
मैंगलोरियन मशरूम घी रोस्ट बनाने का तरीका-
- सबसे पहले मशरूम को धोकर उन्हें पेपर टॉवल से सुखाकर अलग रखें। दूसरी ओर मसाला पेस्ट तैयार कर लें। इसके लिए कड़ाही में घी में पहले साबुत मसाले ड्राई रोस्ट करें।
- कड़ाही में सूखी लाल मिर्च, धनिया, जीरा, मेथी दाना और काली मिर्च डालकर 2-3 मिनट तक धीमी आंच पर हल्का-सा भून लें। जब मसालों में से खुशबू आने लगे, तो आंच बंद करें और इसे ठंडा होने दें।
- ठंडा होने के बाद मसालों को ब्लेंडर में डालें। इसमें लहसुन की कलियां, काजू और इमली का गूदा डालें। जरूरत के हिसाब से 1-2 चम्मच पानी डालकर सभी चीजों को पीसकर चिकना पेस्ट बना लें।
- अब पैन में थोड़ा-सा घी डालें और उसमें मशरूम डालकर भून लें। अब इसे प्लेट में निकालें। इसमें चुटकी भर नमक और थोड़ा-सा मसाला पेस्ट डालकर उन्हें मैरीनेट करें। इसे ढककर लगभग 15 मिनट अलग रख दें।
- कड़ाही में घी डालकर उसे गर्म करें और उसमें करी पत्ता डालकर उसे चटकने दें। मैरीनेट किए हुए मशरूम को पैन में डालें और 2-3 मिनट तक पकाएं जब तक कि वे नरम न होने लगें।
इसे भी पढ़ें: पहली बार मशरूम बनाते वक्त इन चीजों का जरूर रखें ध्यान
- अब बचे हुए मसाले के पेस्ट को मिलाएं और धीमी आंच पर 5-8 मिनट तक पकाएं जब तक कि मसालों से खुशबू न आने लगे।
- इसमें स्वादानुसार नमक डालें और आवश्यकतानुसार मसाले मिलाएं। जब मसाले के पेस्ट से घी अलग होने लगे, तब इसमें नींबू का रस डालकर मिक्स करें। ऊपर से हरा धनिया डालकर गार्निश करें और इसे नीर डोसा के साथ सर्व करें।
- हमें यकीन है नॉन वेज डिश का यह शाकाहारी वर्जन आपके परिवार को बहुत पसंद आएगा। इसी तरह आप बाकी सब्जियों के साथ प्रयोग कर सकते हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों