herzindagi
Maggi samosa for snacks

सिंपल मैगी खा-खाकर बोर हो गई हैं तो नए ट्विस्ट के साथ इसे ट्राई करें

क्या आपने कभी मैगी और समोसे पर एक साथ खाने के बारे में सोचा है? अजीब लग रहा है? लेकिन, यह कॉम्बिनेशन बहुत ही टेस्‍टी होता है। 
Editorial
Updated:- 2019-10-14, 20:02 IST

बच्‍चों को ही नहीं बल्कि बड़ों और यहां तक बुजुर्गों को भी मैगी का टेस्‍ट बहुत पसंद होता है। जब भी भूख लगती हैं तो हमें 2 मिनट में झटपट बनने और पेट भरने वाली मैगी की याद आती है। हालांकि हम में से कुछ लोग सिंपल मैगी खा-खाकर ऊब चुके हैं और इसे अलग तरीके से खाने की तलाश में रहते हैं। अगर आप भी उन लोगों में एक हैं तो आपको मैगी समोसा खाना चाहिए। जी हां मैगी और समोसा देखकर किसी के भी मुंह में पानी आ जाता है और अगर इन दोनों चीजों को एक साथ मिला दिया जाए यानि आलू की जगह अगर मैगी मिला दी जाये, फिर तो क्‍या कहना। अगर यह शानदार डिश मसालों के साथ पकाई हुई मैगी को समोसे में भरकर बनाई जाती है। इसे आप आसानी से घर में बना सकती है। यह आपके बच्‍चों के साथ-साथ आपको भी बेहद पसंद आएगा। तो देर किस बात की आइए मैगी समोसा की आसान रेसिपी के बारे में जानें। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

मैगी समोसा रेसिपी कार्ड Recipe Card

यह टेस्‍टी समोसा भारतीय मसालों के साथ मैगी को भरकर बनाया जाता है।

Vegetarian Recipe
Total Time: 30 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 20 min
Servings: 5
Level: Medium
Course: Snacks
Calories: 200
Cuisine: Indian
Author: Pooja Sinha

Ingredients

  • मैदा- 250 ग्राम
  • ऑयल- 3 बड़े चम्‍मच
  • नमक- स्‍वादानुसार
  • मैगी- 1 पैकेट
  • पानी- आवश्‍कतानुसार

Step

  1. Step 1:

    मैगी समोसा बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े बाउल में मैदा लेकर उसे नमक और पानी की मदद से गूंथ लें। फिर इसकी आटा की टाइट बॉल बना लें। फिर आटे को मलमल के कपड़े से ढंक दें और लगभग आधे घंटे के लिए अलग रख दें।

  2. Step 2:

    आधे घंटे के बाद, आटे से कुछ छोटे आकार के बॉल के गोले बेल लें। रोलिंग पिन की मदद से इसे और फ्लैट करें और छोटे गोल पूरी बना लें। इन गोल पूरियों को बीच में आधे में काटें।

  3. Step 3:

    अब एक अलग बर्तन में मैगी नूडल्स को पका लें। जब मैगी पक जाए तो उसे एक बाउल में निकालकर ठंडा होने के लिए रख दें।

  4. Step 4:

    अब आटे का कोन बनाकर पानी की कुछ बूंदों का इस्तेमाल कर किनारों को बंद कर दें। अब इस कोन में तैयार मैगी भरें और इसका मुंह बंद करके समोसे का शेप दे दें। सारे आटे के साथ भी इसी तरह समोसा बना लें।

  5. Step 5:

    फिर, एक कड़ाही में तेल गर्म करें और समोसे को तब तक डीप फ्राई करें जब तक कि वे गोल्‍डन ब्राउन और क्रिस्पी न हो जाएं। ग्रीन चटनी या केचप के साथ परोसें और गर्मागर्म मैगी समोसा का मजा लें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।