बच्चों को ही नहीं बल्कि बड़ों और यहां तक बुजुर्गों को भी मैगी का टेस्ट बहुत पसंद होता है। जब भी भूख लगती हैं तो हमें 2 मिनट में झटपट बनने और पेट भरने वाली मैगी की याद आती है। हालांकि हम में से कुछ लोग सिंपल मैगी खा-खाकर ऊब चुके हैं और इसे अलग तरीके से खाने की तलाश में रहते हैं। अगर आप भी उन लोगों में एक हैं तो आपको मैगी समोसा खाना चाहिए। जी हां मैगी और समोसा देखकर किसी के भी मुंह में पानी आ जाता है और अगर इन दोनों चीजों को एक साथ मिला दिया जाए यानि आलू की जगह अगर मैगी मिला दी जाये, फिर तो क्या कहना। अगर यह शानदार डिश मसालों के साथ पकाई हुई मैगी को समोसे में भरकर बनाई जाती है। इसे आप आसानी से घर में बना सकती है। यह आपके बच्चों के साथ-साथ आपको भी बेहद पसंद आएगा। तो देर किस बात की आइए मैगी समोसा की आसान रेसिपी के बारे में जानें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों