करेले-प्याज की सब्जी
- सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को तैयार करके रखें। फिर करेले को धोकर पतले स्लाइस में काटें और बीज निकालकर रख लें।
इसे जरूर पढ़ें-HZ Food School: भरवां करेले बनाने के दादी मां के देसी टिप्स
- अब कटे हुए करेले में थोड़ा नमक लगाकर 20 मिनट के लिए अलग रख दें। इससे उसकी कड़वाहट कम हो जाएगी, जिसका पानी निचोड़ कर इस्तेमाल किया जा सकता है।
- एक कड़ाही में सरसों का तेल गर्म करें। फिर इसे अच्छी तरह गर्म होने पर उसमें हींग और जीरा डालें। जीरा चटकने लगे तो हरी मिर्च डाल दें।
- अब कटी हुई प्याज डालकर लगातार चलाते हुए भूनें और फिर करेले निचोड़ कर डाल दें। इससे हल्की आंच पर रहने दें और फिर सारे मसाले डालें।
- सौंफ-धनिया दरदरा पीसकर डालें, क्योंकि इससे स्वाद दोगुना अच्छा लगेगा।
इसे जरूर पढ़ें-Cooking Tips: करेले की सब्जी को बनाना है मजेदार तो इन तरीकों का करें इस्तेमाल
- बीच-बीच में चलाते रहें और जब करेले और प्याज दोनों अच्छी तरह गल जाएं या तेल छोड़ने लगे, तब इसमें अमचूर पाउडरडालें और एक बार फिर से अच्छी से मिला लें।
- गैस बंद करें और एक प्लेट में निकालकर ऊपर से हरा धनिया डालकर सर्व करें।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों