herzindagi
kale chane ki sabji main

लोहे की कढ़ाही में बनाएं काले चने जो हेल्दी भी होंगे और टेस्टी भी

अगर घर पर कोई सब्जी अगले दिन के लिए ना हो तो रात को काले चने भिगो दें। फिर अगले दिन इसकी ग्रेवी वाली सब्जी लोहे की कढ़ाई में बनाकर खाएं। आपका पूरा दिन बन जाएगा।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-10-31, 18:32 IST

काले चने कभी खाएं है?

इसकी सब्जी अच्छी लगती है ना। अगर हां तो आज ही घर पर इसे लोहे की कढ़ाही में बनाएं। इसकी सबसे अच्छी बात है कि इसमें काफी मात्रा में पोष्क-तत्व होते हैं जो हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। इसे आप घर पर कोई सब्जी ना होने के दौरान भी बना सकती हैं या किसी मेहमान के घर आने पर भी बना सकती हैं। इसे खाने के कई सारे फायदे होते हैं। आज इस आर्टिकल में इसके फायदे जानने के बाद इसे बनाने का तरीका भी जानेंगे। 

काले चने के फायदे 

इसमें काफी  मात्रा में फाइबर्स होते हैं जो हमारी पाचन शक्ति को बूस्ट करते हैं।

इसे खाने से एनिमिया की शिकायत नहीं होती है। 

डायबिटीज के मरीज भी इस सब्जी को खा सकते हैं। 

ऑब्जेक्टिव्स 

  • कितने लोगों के लिए: 2
  • तैयारी का समय: 10 मिनट
  • पकाने का समय: 30 मिनट

kale chane ki sabji inside

जरूरी चीजें

  • 2 कप काले चने
  • 2 कप प्याज़, कद्दूकस
  • 2 टी स्पून अदरक-लहसुन पेस्ट
  • 2 टी स्पून गरम मसाला
  • 1 तेज पत्ता
  • 1 टेबल स्पून जीरा
  • 2 कप टमाटर, कद्दूकस
  • 1 टेबल स्पून नमक
  • 1/2 टी स्पून हल्दी
  • दो बड़े चम्मच (पाउडर) धनिया
  • 1 लाल मिर्च पाउडर
  • 2-3 हरी मिर्च
  • 1/2 कप तेल
  • दो बड़े चम्मच (कटा हुआ, गार्निश के लिए) धनिया पत्ती

 

kale chane ki sabji inside

बनाने की विधि

  • रात को चने भीगा दें। फिर उसे सुबह कुकर में उबाल लें जिससे की वे सॉफ्ट बन जाएं। 
  • अब चनों में से पानी अलग कर लें। पानी को पेंके नहीं।
  • अब एक लोहे की कढ़ाही में तेल गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें जीरा और तेजपत्ता डालें।
  • जब जीरा चटक जाए, उसमें प्याड़, अदरक और लहसुन डालें।
  • प्याज़ के अच्छे से फ्राई होने और तेल अलग होने तक तलें।
  • इसके बाद उसमें टमाटर मिलाएं और फिर तेल अलग होने का इंतजार करें।
  • अब इसमें नमक, हल्दी, धनिया और मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं।
  • जब ये सारी चीजें पक जाएं तो उसमें उबले हुए चने, हरी मिर्च डालकर तेज़ आंच पर मिलाएं।
  • फिर जब ये सारी चीजें अच्छे से फ्राई हो जाए तो चने में से निकाला गया पानी डालें। 
  • अब इसे तब तक पकाएं जब तक की पानी में उबाल ना आ जाए। 
  • जब ग्रेवी गाढ़ी दिखने लगे तो गैस बंद कर दें।

अब इस सब्जी को बाउल में निकालकर परांठे के साथ खाएं। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।