Easy Recipes: घर पर ऐसे बनाएं काले चना तड़का मसाला चाट, शेफ कुणाल से जानें रेसिपी

अगर आप स्नैक्स में कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं, तो यकीनन आपको शेफ कुणाल की रेसिपी जरूर पसंद आएगी। 

 
how to make kala chana tadka chaat recipe in hindi

काला चना हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। खासतौर से, वेजिटेरियन लोगों के लिए यह एक अच्छा प्रोटीन स्रोत है। इसमें प्रोटीन के अलावा फाइबर और कार्बोहाइड्रेट जैसे पोषक तत्व भी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। हालांकि, काला चना को कई तरह से बनाया जा सकता है, लेकिन अगर आप कुछ मसालेदार रेसिपी की तलाश में हैं तो यकीनन शेफ कुणाल की ये रेसिपी आपको जरूर पसंद आएगी।

View this post on Instagram

A post shared by Kunal Kapur (@chefkunal)

बता दें कि हाल ही में शेफ कुणाल ने काला चना तड़का चाट की रेसिपी इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ साझा की थी, जिसे हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं। हालांकि, आपको काला चना तड़का चाट बनाने में थोड़ी मेहनत लगेगी, मगर इस रेसिपी को एक बार बनाने के बाद आप यकीनन दोबारा बनाएंगे।

बनाने का तरीका

Kala chana tadka chaat recipe in hindi

  • काले चने को धोकर कम से कम 7-8 घंटे के लिए रात भर भिगो दें। फिर भीगे हुए चने को प्रेशर कुकर में नमक और 3 कप पानी के साथ 3-4 सीटी आने तक पका लें।
  • अब गैस बंद कर दें और इसे 10 मिनट के लिए उसे छोड़ दें। फिर चेक करें और कुकर का ढक्कन खोलें और चने को एक बाउल में निकालकर रख दें। (भुने चने के टेस्‍टी लड्डू रेसिपी)
  • अब एक कढ़ाही में तेल गर्म करें और उसमें तेजपत्ता, हींग, बड़ी इलायची, लौंग, काली मिर्च डालकर तड़का लगने दें। फिर इसमें अदरक, हरी मिर्च डालकर कुछ देर पका लें।
  • आप गैस हल्की कर दें और इसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी और धनिया पाउडर डालें और फिर इसमें तुरंत उबला चना डाल दें।
  • फिर आंच को तेज कर दें और चने को पकने दें। अब इसमें स्वादानुसार नमक और पानी डाल दें और गाढ़ा होने तक इसे पकने दें।
  • 5 मिनट बाद आप इसमें कसूरी मेथी डालें और फिर गैस बंद कर दें। (कसूरी मेथी बनाने का तरीका)
  • अब इसमें तड़का लगाने के लिए आप एक बाउल में उबले हुए आलू, प्याज हरी मिर्च, नींबू, हरा धनिया और अनार के दाने डालें।
  • इसे काला चना तड़का चाट में मिक्स करें और गरमागरम सर्व करें। आप इसे ठंडा भी सर्व कर सकती हैं।

Image Credit- (@Freepik and Shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

काले चना तड़का मसाला चाट Recipe Card

आप इन आसान स्टेप्स से काले चना तड़का मसाला चाट तैयार कर सकती हैं।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :60 min
  • Preparation Time : 25 min
  • Cooking Time : 35 min
  • Servings : 5
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Snacks
  • Calories: 350
  • Cuisine: Indian
  • Author: Shadma Muskan

सामग्री

  • चना उबालने के लिए
  • 1 कप- काला चना
  • ¾ छोटा चम्मच- नमक
  • 3 कप- पानी
  • चना तड़का के लिए
  • 4 बड़े चम्मच- तेल
  • 1- तेज पत्ता
  • ½ छोटा चम्मच- हींग
  • 2- काली इलायची
  • 7-8 लौंग
  • 8-10- काली मिर्च
  • 1 टेबल स्पून- अदरक कटा हुआ
  • 1- हरी मिर्च (कटी हुई)
  • 2 चम्मच- कश्मीरी मिर्च पाउडर
  • ½ छोटा चम्मच- हल्दी
  • 1 टेबल स्पून-धनिया
  • स्वादानुसार- नमक
  • 1 छोटा चम्मच- कसूरी मेथी पाउडर
  • चना चाट के लिए
  • ½ कप- आलू (आलू उबले और कटे हुए)
  • ½ कप प्याज (कटा हुआ)
  • ½ कप-खीरा
  • ½ कप- टमाटर (कटा हुआ)
  • स्वादानुसार- नमक
  • ½ छोटा चम्मच- काला नमक
  • 1½ छोटा चम्मच- जीरा (जीरा भुना और कुचला हुआ)
  • 2 चम्मच- चाट मसाला
  • 1 बड़ा चम्मच-अमचूर पाउडर
  • ½ छोटा चम्मच- लाल मिर्च पाउडर
  • 1- नींबू

विधि

  • Step 1 :

    काले चने को कम से कम 7-8 घंटे के लिए भिगो दें और 3-4 सीटी आने तक पका लें।

  • Step 2 :

    अब गैस बंद कर दें और इसे 10 मिनट के लिए उसे छोड़ दें।

  • Step 3 :

    अब एक कढ़ाही में तेल गर्म करें और फिर तड़का का सामान डाल दें।

  • Step 4 :

    आप गैस हल्की कर दें और फिर इसमें लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर उबला चना डाल दें।

  • Step 5 :

    अब कसूरी मेथी डालें और गैस बंद कर दें। अब एक बाउल में उबले हुए आलू, प्याज और अनार के दाने डालें।

  • Step 6 :

    इसे काला चना तड़का चाट में मिक्स करें और गरमागरम सर्व करें।