10 मिनट में घर पर बनाएं टेस्‍टी 'कद्दू का भरता'

लंच बॉक्‍स में रखने के लिए झटपट बनने वाली आसान रेसिपी तलाश रही हैं तो सीखें कद्दू का भरता बनाने की रेसिपी। 

pumpkin  recipes

गर्मियों के मौसम में बाजार में आपको कद्दू की कई वैरायटी मिल जाएगी। सभी प्रकार के कद्दू खाने में स्‍वादिष्‍ट होते हैं और सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं। आप घर पर कद्दू से कई तरह की रेसिपीज तैयार कर सकती हैं। कद्दू की बेस्‍ट बात यह है कि यह बहुत जल्‍दी पक जाता है।

अगर आप सुबह हसबैंड और बच्‍चों के लंच बॉक्‍स के लिए झटपट बन जाने वाली रेसिपीज तलाश रही हैं तो आप 10 मिनट में कद्दू का भरता बना सकती हैं। आपको बता दें कि कद्दू एंटी-डायबिटिक, एंटीऑक्‍सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है। इसलिए आप इसे किसी भी उम्र के फैमिली मैमबर को खाने में परोस सकती हैं।

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि घर पर टेस्‍टी कद्दू का भरता आप कैसे तैयार कर सकती हैं-

pumpkin  benefits

विधि

  1. सब से पहले कद्दू को धो कर साफ करें और उसका छिलका निकाल लें। इसके बाद कद्दू को बारीक काट लें। अगर आपको नमकीन भरता खाना है तो हरा कद्दू खरीदें और अगर मीठा कद्दू खाना है तो पका हुआ पीला कद्दू खरीदें।
  2. अब एक बड़े बर्तन में पानी भरें और उसमें कटा हुआ कद्दू डाल दें और उबाल लें। कद्दू के उबलने के बाद उसे छन्‍नी से छान लें और पानी को अलग कर लें। कद्दू को ठंडा होने दें और बाद में हाथों से अच्‍छी तरह से मैश कर लें।
  3. अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें और उसमें लाल सूखी मिर्च और मेथी दाने का तड़का लगाएं। वैसे आप इसमें जीरे का भी तड़का लगा सकती हैं, मगर मेथी दाने के तड़के से कद्दू का स्‍वाद और भी अधिक बढ़ जाता है।
  4. इस बात का ध्‍यान रखें कि मेथी दाने आधिक नहीं डालने हैं और उन्‍हें जलने नहीं देना है। नहीं तो कद्दू का स्‍वाद खराब हो सकता है।
  5. इसके बाद आप कढ़ाई में धनिया पाउडर, हल्‍दी, गरम मसाला डालें और 1 मिनट तक भून लें।
  6. अब कढ़ाई में मैश किया हुआ कद्दू डालें और उसे मसालों के संग अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें और गरम-गरम रोटी या चावल के साथ परोसें।

Image Credit: Remma's Kitchen/ Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

कद्दू का भरता Recipe Card

इन आसान स्‍टेप्‍स में सीखें घर पर टेस्‍टी कद्दू का भरता बनाने की रेसिपी
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :10 min
  • Preparation Time : 5 min
  • Cooking Time : 5 min
  • Servings : 2
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Main Course
  • Calories: 80
  • Cuisine: Indian
  • Author: Anuradha Gupta

सामग्री

  • 2 कप कद्दू
  • 2 सूखी लाल मिर्च
  • 1/2 छोटा चम्‍मच मेथी दाना
  • 1 छोटा चम्‍मच धनिया पाउडर
  • 1/2 छोटा चम्‍मच हल्‍दी पाउडर
  • 1 छोटा चम्‍मच गरम मसाला
  • 1 बड़ा चम्‍मच सरसों का तेल
  • नमक स्‍वादानुसार

विधि

  • Step 1 :

    सबसे पहले कद्दू को छील कर बारीक काट लें।

  • Step 2 :

    अब एक बर्तन में पानी भरें और उसे गैस पर चढ़ाएं। इसमें कद्दू डालें और उसे अच्‍छी तरह से उबालें।

  • Step 3 :

    कद्दू के उबलने के बाद उसे छान कर पानी को अलग कर लें और उसके ठंडा होने पर उसे मैश करें।

  • Step 4 :

    अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें। तेल में मेथी दाने और लाल सूखी मिर्च का तड़का लगाएं।

  • Step 5 :

    अब कढ़ाई में हल्‍दी, धनिया पाउडर, गरम मसाला डालें और भून लें।

  • Step 6 :

    इसके बाद इस मिश्रण में मैश किया हुआ कद्दू डालें और अच्‍छे से मिक्‍स करें। अब आप कद्दू के भरते को गरम-गरम चावल और रोटी के साथ परोस सकते हैं। इस तरह की और भी रेसिपीज पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।