गर्मियों के मौसम में बाजार में आपको कद्दू की कई वैरायटी मिल जाएगी। सभी प्रकार के कद्दू खाने में स्वादिष्ट होते हैं और सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं। आप घर पर कद्दू से कई तरह की रेसिपीज तैयार कर सकती हैं। कद्दू की बेस्ट बात यह है कि यह बहुत जल्दी पक जाता है।
अगर आप सुबह हसबैंड और बच्चों के लंच बॉक्स के लिए झटपट बन जाने वाली रेसिपीज तलाश रही हैं तो आप 10 मिनट में कद्दू का भरता बना सकती हैं। आपको बता दें कि कद्दू एंटी-डायबिटिक, एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है। इसलिए आप इसे किसी भी उम्र के फैमिली मैमबर को खाने में परोस सकती हैं।
चलिए आज हम आपको बताते हैं कि घर पर टेस्टी कद्दू का भरता आप कैसे तैयार कर सकती हैं-
विधि
- सब से पहले कद्दू को धो कर साफ करें और उसका छिलका निकाल लें। इसके बाद कद्दू को बारीक काट लें। अगर आपको नमकीन भरता खाना है तो हरा कद्दू खरीदें और अगर मीठा कद्दू खाना है तो पका हुआ पीला कद्दू खरीदें।
- अब एक बड़े बर्तन में पानी भरें और उसमें कटा हुआ कद्दू डाल दें और उबाल लें। कद्दू के उबलने के बाद उसे छन्नी से छान लें और पानी को अलग कर लें। कद्दू को ठंडा होने दें और बाद में हाथों से अच्छी तरह से मैश कर लें।
- अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें और उसमें लाल सूखी मिर्च और मेथी दाने का तड़का लगाएं। वैसे आप इसमें जीरे का भी तड़का लगा सकती हैं, मगर मेथी दाने के तड़के से कद्दू का स्वाद और भी अधिक बढ़ जाता है।
- इस बात का ध्यान रखें कि मेथी दाने आधिक नहीं डालने हैं और उन्हें जलने नहीं देना है। नहीं तो कद्दू का स्वाद खराब हो सकता है।
- इसके बाद आप कढ़ाई में धनिया पाउडर, हल्दी, गरम मसाला डालें और 1 मिनट तक भून लें।
- अब कढ़ाई में मैश किया हुआ कद्दू डालें और उसे मसालों के संग अच्छी तरह से मिक्स करें और गरम-गरम रोटी या चावल के साथ परोसें।
Image Credit: Remma's Kitchen/ Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों