कोरोना वायरस का है डर तो चिकन नहीं घर पर आसानी से कटहल बिरयानी बनाएं

कोरोना के चलते नहीं खा रहे हैं मुर्गा, लेकिन बिरयानी खाने का बहुत मन हैं तो कटहल की बिरयानी ट्राई करें। आइए इसकी आसान रेसिपी के बारे में जानें। 

kathal biryani easy recipe main

जानेलवा कोरोना वायरस का खौफ लोगों में इस कदर छाया हुआ है कि लोगों ने मटन और किचन खाना छोड़ दिया है और कटहल काफी महंगा हो गया है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि लोगों को इसका टेस्‍ट नॉन वेज जैसा लगता है। नॉन वेज पसंद करने वाले अब कटहल की बिरयानी बनाकर खा रहे हैं। जी हां कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 4 हजार लोगों की जान जा चुकी है। अब भारत भी इससे अछुता नहीं है बल्कि यहां पर भी कोरोना वायरस के 50 से ज्यादा संदिग्ध मरीज मिले हैं।

लोग अब नॉनवेज छोड़कर वेज अपना रहे हैं और कटहल उनकी पहली पसंद बन गया है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, अब कटहल चिकन से भी महंगा बिक रहा है। जहां चिकन का रेट 80 रुपये किलो है वहीं कटहल 120 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। हालांकि यह एक मिथ है क्‍योंकि चिकन से कोरोना वायरस फैलने का खतरा बिल्‍कुल भी नहीं है। एक रिपोर्ट के अनुसार यह वायरस जानवरों से नहीं फैलता है। जिसको लेकर किसी तरह की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन फिर भी लोगों ने इसका ऑप्‍शन ढूंढ लिया है। वह अब कटहल बिरयानी बनाकर खा रहे हैं और इसकी बिरयानी काफी पसंद भी आ रही है। अगर कोरोना वायरस के चलते आप भी चिकन नहीं खा पा रहे है, लेकिन बिरयानी खाने का बहुत मन हैं तो कटहल की बिरयानी ट्राई करें। आइए इसकी आसान रेसिपी के बारे में जानें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

कटहल बिरयानी Recipe Card

घर पर आसानी से टेस्‍टी कटहल बिरयानी बनाएं
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :30 min
  • Preparation Time : 15 min
  • Cooking Time : 15 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Others
  • Calories: 150
  • Cuisine: Indian
  • Author: Pooja Sinha

सामग्री

  • कटहल-1 कटोरी
  • प्‍याज- दो
  • चावल- 2 कप
  • अदरक लहसुन का पेस्ट- 1 बड़ा चम्‍मच
  • धनिया पाउडर-1 बड़ा चम्‍मच
  • केसर- 1 छोटा चम्‍मच
  • लौंग-3 से 4
  • इलायची-2
  • तेज पत्ता-2
  • जावित्री- चुटकी भर
  • चक्रफूल- 1
  • जीरा- 1 छोटा चम्‍मच
  • लाल मिर्च पाउडर- 1 छोटा चम्‍मच
  • दही-2 बड़ा चम्‍मच
  • ऑयल और नमक स्‍वादानुसार
  • थोड़ा सा दूध

विधि

  • Step 1 :

    सबसे पहले कटहल को अच्‍छे से धोकर उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर फ्राई कर लें।

  • Step 2 :

    केसर को दूध और पानी में भिगोकर रखें ताकि उसका रंग पीला हो जाए।

  • Step 3 :

    अब चावल को उबाल लें और जब चावल उबल जाए तो आधे चावल को सफेद ही रहने दें और बाकी के आधे चावलों को केसर के पानी से पीला कर लें।

  • Step 4 :

    दूसरी तरह धीमी आंच में एक पैन में तेल डालकर गरम करने के लिए रखें। तेल के गर्म होने पर इसमें सारे मसाले मिला दें और हल्‍का सा भूनने के बाद इसमें प्याज डालकर गोल्‍डन ब्राउन होने तक फ्राई करें।

  • Step 5 :

    फिर इसमें अदरक और लहसुन को पेस्‍ट डालें। जब यह भी अच्‍छे से ब्राउन हो जाए तो इसमें स्‍वादानुसार नमक भी मिलाए।

  • Step 6 :

    फिर इसमें हल्‍का सा खट्टापन लाने के लिए दही मिलाएं। और उसे तब तक भूनें जब तक कि इसमें अच्‍छा सा कलर और फ्लेवर नहीं आ जाता है।

  • Step 7 :

    फिर इसमें कटहल के फ्राई टुकड़ों को मिलाएं। थोड़ी देर तक इसे अच्‍छे से पकने दें। जब यह अच्‍छे से पक जाएं तो एक बाउल में सबसे पहले चावल की एक परत बनाएं।

  • Step 8 :

    फिर उस पर केसर के पानी का छिड़काव करें ताकि इसका फ्लेवर आ जाएं। फिर दूसरी परत में कटहल की बनाएं। कटहल के ऊपर तीसरी परत में फिर से पीले चावल रखें। फिर से इस पर केसर के पानी का छिड़काव करें।

  • Step 9 :

    इस तरह आप चाहे तो अपनी पसंद से कई परत बना सकती हैं। ऊपर से काजू, बादाम, केसर का पानी डालें और इसे कुछ देर के लिए धीमी आंच पर पकाएं। आपकी गर्मागर्म और टेस्‍टी कटहल बिरयानी तैयार है।