herzindagi
make gujarati sweet dish basundi at home main

घर पर बनाएं गुजरात की स्‍पेशल मिठाई बासुंदी, जानें इसकी रेसिपी

इस मिठाई को दूध को उबालकर और गाढ़ा कर बनाया जाता है।
Editorial
Updated:- 2019-10-21, 14:08 IST

गुजराती खानों का क्रेज पूरे विश्‍व में है और गुजरात की रेसिपीज तकरीबन हर जगह मिलती है। गजरात के लोग मीठा खाना काफी पसंद करते है और इसलिए वहां के डिशज में कई तरह के स्‍वीट डिश पाए जाते है। आज हम आपको इन्‍ही स्‍वीट डिशज में से एक बता रहे है। आज हम आपको गुजराती बासुंदी बनाना सिखाएंगे। वैसे अगर इसके स्‍वाद की बात करें तो ये खाने में रबड़ी जैसी लगती है। बादाम और पिस्ता से सजी इस मलाईदार मिठाई का स्‍वाद आपको जरूर पसंद आएगा। तो आइए जानें इसे बनाने का तरीका। 

Herzindagi video

गुजराती बासुंदी Recipe Card

दूध को उबालते समय पैन के किनारों को खुरचना ना भुलें, इससे बासूंदी गाढ़ी और मलाईदार बनेगी।

Vegetarian Recipe
Total Time: 60 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 50 min
Servings: 4
Level: Medium
Course: Desserts
Calories: 200
Cuisine: Indian
Author: Reeta Choudhary

Ingredients

  • फुल क्रीम दूध- एक लीटर
  • चीनी- 3/4 कप
  • इलायची- 1/2 टेबल स्‍पून
  • बादाम- 5-6
  • पिस्ता- 5-6
  • केसर- 3-4 धागे

Step

  1. Step 1:

    बासुंदी बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर मध्‍मम आंच पर नॉन-स्टिक पैन चढ़ाए और इसमें दूध डालें और उबलने दें। जब तक दूध गर्म हो रहा है अब तक बादाम और पिस्ता को बारीक-बारीक काट लें।

  2. Step 2:

    गैस की आंच धीमी कर दूध की मात्रा आधी होने तक इसे उबाले। इसे कम से कम 1 घंटे तक उबाले और बीच-बीच मे चलाते करें।

  3. Step 3:

    अब इसमें चीनी डालें धीमी आंच पर ही लगभग पच्‍चीस मिनट तक पकाएं, जब तक की दूध के रबड़ी समान गाढ़ा ना हो जाए। ऐसा करते हूए दूध को लगातार चलाते रहे ताकि वो जले नहीं।

  4. Step 4:

    इसमें इलयाची पाउडर डालें और फिर से धीमी आंच पर और कम से कम बीस मिनट तक पकाएं। अब इसमें कटी हुआ बादाम और पिस्ता डालें और केसर से सजाएं। तैयार है आपकी गुजराती डिश बासुंदी, इसे थोड़ा ठंडा होने दें, जब ये ठंडा हो जाए तो इसे सर्व करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।