सर्दियों के मौसम में अगर सुबह-सुबह कुछ गर्मागर्म और चटपटा सा खाने को मिल जाए तो दिन की शुरुआत अच्छी हो जाती है। वैसे मीठा तो आपने बहुत खा लिया होगा इससे पहले हमारे रेसिपी ऑफ द डे में। लेकिन अब टाइम है कुछ तीखा और चटपटा फूड्स खाने का। तो फिर इन समानों को लेकर तैयार हो जाएं एक स्वादिष्ट डिश बनाने के लिए। बस आपको कुछ इस तरह सूखे मेथी के छोले बनाने होंगे।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
गर्मागर्म सूखे मेथी के छोले आपको जरूर पसंद आयेंगी
काबुली चने को रात भर पानी में भिगोकर छोड़ दे। सुबह उसमें से पानी निकलकर एक कप पानी और थोड़े नमक के साथ कुकर में डाल दे। कुकर को बंद करके काबुली चने को धीमें आंच पर सात से आठ सिटी तक पकने दे।
अब कड़ाही में में घी गर्म करें और उसमे तेजपत्ता डालें। उसके बाद अदरक,लहसुन,और हरी मिर्च डालकर एक मिनट तक भुजे। अब कड़ाही में प्याज डालें। सुनहरे होने तक उसे भुने।
अब नमक, हल्दी और टमाटर डालकर मिलाएं। हल्का सा पकने दे। अब मेथी के पत्ते को कड़ाही में डालकर मिलाए। जब मेथी का पत्ता मुलायम हो जाएं तो कड़ाही में लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, जरम मसल, धनिया पत्ता और उबले हुए छोले डाल दे।
उबले हुए छोले डालते के बाद अब उसे माध्यम आंच पर चार से पांच मिनट तक और पकाएं, उसी समय नमक चक ले ।
आपका छोले बन के तैयार है, अब गर्मागर्म सूखे मेथी के छोले को पराठे के साथ सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।