herzindagi
chickpea spinach salad for taste and health main

5 मिनट में घर पर आसानी से बनाएं Chickpea Spinach Salad

अगर आप घर पर स्वाद और सेहत से भरपूर ब्रेकफास्ट बनाना चाहती हैं तो 5 मिनट में झटपट बनाएं Chickpea Spinach Salad, जानें इसे बनाने का तरीका
Editorial
Updated:- 2020-02-02, 08:30 IST

घर पर अक्सर ही काबुली चने की ग्रेवी वाली डिश बनाई जाती है और बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी को इसका स्वाद भाता है। सिर्फ स्वाद ही नहीं, बल्कि सेहत के लिहाज से भी यह बहुत अच्छा माना जाता है। इसमें सैपोनियन नाम का एक फाइटोकेमिकल होता है, जो एंटीऑक्सिडेंट्स के तौर पर काम करता है। इससे शरीक को डिटॉक्स में मदद मिलती है। काबुली चना खाने से महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की आशंका में कमी आती है, साथ ही ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा भी कम हो जाता है। इससे शरीर को भरपूर एनर्जी मिलती है, क्योंकि इसमें आयरन भरपूर मात्रा में होता है। प्रेग्रनेंट और फीड कराने वाली मदर्स के लिए काबुली चना बहुत लाभदायक है। इससे कोलेस्ट्रॉल कम करने, अच्छी नींद पाने, दिल की बीमारियों के खतरे को कम करने और डायबिटीज को कंट्रोल करने में भी मदद मिलती है। इसमें सॉल्यूबल फाइबर होने की वजह से डाइजेशन सिस्टम अच्छा बना रहता है और शरीर में स्फूर्ति बनी रहती है।  इसके सेवन से शरीर की आयरन और मैगनीज की जरूरत भी पूरी हो जाती है। अगर काबुली चने से बना सलाद खाया जाए तो इसमें मौजूद सभी पोषक तत्वों को आसानी से अपनी डाइट में शामिल किया जा सकता है। तो क्यों ना काबुली चने से बना सेहतमंद Chickpea Spinach Salad तैयार किया जाए। अच्छी बात ये है कि इस रेसिपी में आयरन से भरपूर पालक का भी इस्तेमाल किया जाता है और इसे आसानी से 5 मिनट में तैयार किया जा सकता है। इस सलाद से डाइटरी फाइबर, प्रोटीन, नायसिन, विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन ई भी पर्याप्त मात्रा में मिल जाते हैं। तो आइए जान लेते हैं कि इस रेसिपी को घर पर कैसे तैयार किया जाए।

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Chickpea Spinach Salad Recipe Card

अगर आप काबुली चने से बनी हेल्दी रेसिपी खाना चाहती हैं तो आज ही घर पर बनाएं Chickpea Spinach Salad

Vegetarian Recipe
Total Time: 5 min
Prep Time: 4 min
Cook Time: 1 min
Servings: 2
Level: Low
Course: Salads
Calories: 650
Cuisine: Indian
Author: Saudamini Pandey

Ingredients

  • 500 ग्राम काबुली चना भीगा
  • धुला और उबला हुआ
  • 1 मुट्ठी पालक कटी हुई
  • 100 ग्राम पनीर
  • थोड़ी सी किश्मिश
  • 1/2 tbsp लेमन जूस (सफेद सिरका भी अच्छा है)
  • 1 tbsp शहद
  • 4 tbsp olive oil
  • 0.5 - 1 tsp जीरा पिसा हुआ
  • स्वादानुसार नमक
  • 1/2 tsp chili flakes

Step

  1. Step 1:

    सबसे पहले एक बाउल में पनीर को क्यूब्स में काट लें। इसमें कटी हुई पालक मिला लें और उबले हुए काबुली चने मिला लें।

  2. Step 2:

    अब इसमें शहद, ऑयल, नींबू का रस मिला लें।

  3. Step 3:

    इसके बाद इसमें जीरा पाउडर, नमक और काली मिर्च ऊपर से डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें। टेस्टी Chickpea Spinach Salad सर्व किए जाने के लिए तैयार है।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।