छुट्टी के दिन बच्‍चों के लिए बनाएं चिकन क्लब सैंडविच, जानें क्विक रेसिपी

छुट्टी के दिन बच्‍चे सारा दिन घर पर रहते है और धमाचौकड़ी मचाते है, साथ ही उनको थोड़ी-थोड़ी देर में खाने के लिए कुछ न कुछ चाहिए होता है। लेकिन उनकी मांग सिर्फ कुछ न कुछ खाना नहीं बल्कि कुछ टेस्‍टी खाना भी होता है। सनडे को अगर आप बच्‍चों के लिए ब्रेकफास्ट में कुछ अलग बनाना चाहती है तो चिकन क्लब सैंडविच जरूर ट्राई करें।

chicken club sandwich main

छुट्टी के दिन बच्‍चे सारा दिन घर पर रहते है और धमाचौकड़ी मचाते है, साथ ही उनको थोड़ी-थोड़ी देर में खाने के लिए कुछ न कुछ चाहिए होता है। लेकिन उनकी मांग सिर्फ कुछ न कुछ खाना नहीं बल्कि कुछ टेस्‍टी खाना भी होता है। वो दाल चावल या रोटी खाने में मुंह बनाते है। इसलिए अगर बच्‍चों का दिल जीतना हो तो आपको कुछ आसान लेकिन टेस्‍टी स्नैक्स बनाना आना चाहिए, जिन्‍हे बच्‍चे खुशी-खुशी खा भी लें और उनका पेट भी भर जाए और आपकी टेंशन दूर हो। इसलिए सनडे को अगर आप बच्‍चों के लिए ब्रेकफास्ट में कुछ अलग बनाना चाहती है और आपका बच्‍चा चिकन खाने का शौकीन हैं तो चिकन क्लब सैंडविच जरूर ट्राई करें। आज हम आपको चिकन क्लब सैंडविच बनाना सिखाएंगे। इसे बनाने में ज्‍यादा समय नहीं लगता और ये खाने में बहुत टेस्‍टी होता है। तो आइए जानें इसे बनाने का तरीका।

chicken club sandwich inside

  • तैयारी का समय: 15 मिनट
  • पकने का समय: 10 मिनट

चिकन क्लब सैंडविच बनाने के लिए सामग्री:

  • ब्रेड स्लाइस- 6
  • अंडे- 2
  • चिकन स्लाइस
  • बटर- 1 क्‍यूव
  • टमाटर- 2
  • चीज़ स्लाइस- 2
  • पत्तागोभी या लेट्यूस के पत्ते- 2-3
  • सरसो- 2 टेबल स्पून
  • मेयोनीज- 2 टेबल स्पून

चिकन क्लब सैंडविच बनाने तरीका:

  • सबसे पहले ब्रेड को किनारो से काट लें और फिर दोनों तरफ बटर लगाकर इसे सेक कर टोस्ट बना लें।अगर आप ऑनलाइन बटर खरीदना चाहती हैं तो इसका 350 ग्राम का मार्केट प्राइस 165 रुपये है, लेकिन इसे आप यहां से 155 रुपये में खरीद सकती हैं
  • चिकन को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और उबाल लें। अब इन चिकन के टुकड़ों में मियोजीन और काली मिर्च मिलाएं। साथ ही, अंडे को फ्राई कर लें। टमाटर को गोल आकार में टुकड़ों में काट लें।

chicken club sandwich inside

  • अब मेयोनीज और सरसो को मिलाकर इसे ब्रेड टोस्ट के ऊपर लगाएं। अब पत्तागोभी या लेट्यूस के पत्ते को टोस्ट पर लगाएं इसके बाद चीज स्लाइस और पका हुआ चिकन इस पर रखें।अगर आप घर बैठे ऑनलाइन चीज़ स्लाइस खरीदना चाहती हैं तो इसके 200 ग्राम के पैकेट का मार्केट प्राइस 699 रुपये है, लेकिन इसे आप यहां से 299 रुपये में खरीद सकती हैं
  • फिर इस पर दूसरा पीस टोस्ट लगाकर इसे कवर करें और इस पर टमाटर के स्लाइस और फ्राइड अंडा लगाकर दूसरा टोस्ट रखें।

chicken club sandwich inside

इसे जरूर पढ़ें: घर पर बनाएं कीमा पराठा, जानें इसकी आसान रेसिपी

Recommended Video

  • बटर वाली साइड अंदर की तरफ रखें और टूथपिक लगाकर इसे सेट कर लें ताकि यह खुल ना जाए।
  • अब इसे तिरछा काटे और लीजिए आपकी चिकन क्लब सैंडविच तैयार है, इसे आप टोमेटो सॉस के साथ सर्व करें।

Photo courtesy- (Taste & Tesco Real Food)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP