Besan Ki Bhurji: कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारे पास ज्यादा समय नहीं होता, लेकिन हमें स्वादिष्ट खाना चाहिए ही होता है। ऐसे में जरूरत होती है कुछ ऐसा ट्राई करनी की, जिसे बनाना भी आसान हो और स्वाद भी लाजवाब हो। अगर आप भी ऐसा ही चाहते हैं, तो बेसन की भुर्जी तैयार कर सकते हैं।
यह डिश न सिर्फ झटपट बन जाती है, बल्कि अपने खास स्वाद से लोगों को इफेक्ट भी करेगी। बता दें बेसन प्रोटीन और फाइबर का अच्छा स्रोत है, इसे और भी खास बनाता है। चाहे सुबह का नाश्ता हो, लंच या डिनर आदि के लिए बेसन की भुर्जी परफेक्ट है। बस आपको इसे बनाने का सही तरीका मालूम होना चाहिए।
बेसन भुर्जी की विधि
- सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को तैयार करके रख लें। फिर एक बाउल में बेसन को अच्छी तरह से छान लें।
इसे जरूर पढ़ें-Cooking Tips: पनीर भुर्जी को स्वादिष्ट बनाने के लिए अपनाएं ये आसान हैक्स
- अब एक बर्तन में बेसन, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। इसमें धीरे-धीरे पानी डालकर पतला घोल बना लें।
- एक कड़ाही में तेल गर्म करें। उसमें जीरा डालें। इसके बाद प्याज और हरी मिर्च डालकर हल्का सुनहरा होने तक भूनें।
- अब गैस हल्की कर दें और कटे हुए टमाटर डालकर नरम होने तक पकाएं। इस दौरान तैयार किया हुआ बेसन का घोल कड़ाही में डाल दें और लगातार चलाते रहें।
- ध्यान रखें कि उसमें गुठलियां बिल्कुल भी न पड़ें। फिर इस मिश्रण को हल्की आंच पर लगातार चलाते हुए पकाएं। जब तक यह गाढ़ा न हो जाए और भुर्जी न बन जाए।
इसे जरूर पढ़ें-खाने में जब कुछ समझ ना आए तो बनाएं यह डिलीशियस भुर्जी
- आपकी भुर्जी बनकर तैयार है, जिसे पराठे या रोटी के साथ सर्व किया जा सकता है। बस सर्वकरने से पहले धनिया की पत्तियां और नींबू का रस छिड़क दें।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों