Recipe Of The Day: अलसी का लड्डू एक ऐसा स्वादिष्ट और सेहतमंद नुस्खा है जिसे सर्दी-गर्मी हर मौसम में खाने की सलाह दी जाती है। यह लड्डू विशेष रूप से शरीर को हेल्दी रखने के साथ ही गर्माहट प्रदान करता है। ठंड से बचने के लिए दादी और नानी मां लोग सर्दी के मौसम में खासतौर से अरसी के लड्डू बनाकर तैयार करती थी। अगर आप भी अपने बच्चों और बड़ों के लिए इस लड्डू को बनाने के बारे में सोच रही हैं, तो इस लेख में आज हम आपको अरसी लड्डू बनाने के लिए अपनी दादी मां की रेसिपी बताने जा रही हूं। इन लड्डू की खास बात यह है कि इन्हें आप सर्दी और गर्मी दोनों मौसम में खा सकती हैं।
दादी मां कहती है कि इस लड्डू को बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री न केवल स्वादिष्ट होती है बल्कि हर मौसम में शरीर के लिए फायदेमंद होती है। सर्दी में जहां ये लड्डू शरीर को ठंड से बचाने में मददगार होते हैं वहीं गर्मी के मौसम में शरीर को ठंडक देते हैं। तो चलिए बताते हैं दादी कैसे इन लड्डूओं को तैयार करती हैं।
इसे भी पढ़ें- Recipe Of The Day: लंच में बनाएं सिंघाड़े के साथ टेस्टी पॉट राइस, शेफ स्नेहा से जानें इसका आसान तरीका
इसे भी पढ़ें- Recipe Of The Day: बचे हुए चावलों का मजेदार नाश्ता खाकर सब खुश हो जाएंगे खुश, जानें कैसे बनाएं यमी पराठे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
अलसी के लड्डू बनाने का तरीका
अलसी का लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले सबसे पहले अलसी को भूनकर ग्राइंडर में पीस लें।
अलसी को पीसने के बाद चलनी की मदद से छानकर उसे एक साफ बर्तन में निकाल लें।
दूसरी तरफ गैस में मीडियम आंच पर गुड़ डालकर उसका चासनी तैयार कर लें।
इसके बाद तैयार हो रही चाशनी में मेवे, पोस्ता का दाना, पीसी सोंठ, हल्दी, अरसी का तेल, गोंद और अलसी का पाउडर डालें।
इन सभी चीजों को 10-15 मिनट तक गुड़ की चाशनी में डालकर अच्छे से मिलाएं।
अब आप जिस साइज में लड्डू बनाना चाहती हैं, उतना मिश्रण लेकर उसे गोल आकार में बनाते हुए साफ थाली में रखें।
अब लड्डू को सर्विंग प्लेट पर रखकर मेहमानों को सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।