सूरन का चटपटा चोखा बनाएं, जानें इसकी रेसिपी

आपने आलू के चोखे के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन क्‍या आपके सूरन के चोखे के बारे में सुना है। इस चोखे का स्‍वाद कभी नहीं भूल पाएंगी।

how to cook suran ka chokha recipe main

हमारे देश के अलग-अलग क्षेत्रों में सूरन को अलग-अलग नामों से जाना जाता है जैसे- सूरन, जिमीकंद ओल इत्‍यादि। सूरन जमीन के अंदर उगने वाली सब्‍जी है जो एक तरह से अरबी, रतालू और शकरकंदी की फैमिली का ही सदस्य होता है। सूरन में ज्‍यादा मात्रा में पौषक तत्व पाए जाते है, जैसे- पौटेशियम, प्रोटीन, फाइबर, विटामिन्स, एंटीओक्सिडेंट और ओमेगा 3 फैटी एसिड आदि, जो हमारे स्वास्थ के लिए बहुत ही फायदेमंद होते है। जमीन के नीचे उगने वाली जड़ मूल आधारित इस सब्जी की चटनी से लेकर सब्जी तक बनाई जाती है। वैसे भी सूरन सुलभता से मिलने वाली सब्जी है। यह चोखा खाने में बहुत टेस्‍टी लगता है। आज हम आपको बताने वाले हैं सूरन या ओल का चोखा बनाने का तरीका।

cook suran ka chokha recipe at home inside

सूरन का चोखा बनाने के लिए सामग्री:

  • सूरन या ओल- 1/2
  • हल्दी- 1/2 टेबल स्‍पून
  • हरी मिर्च- 3-4
  • सरसो का तेल- 1/4
  • साबूत सरसो- 1/2 टेबल स्‍पून
  • जमीरी नींबू- 1/2
  • नमक- स्‍वादानुसार

सूरन का चोखा बनाने का तरीका:

  • सबसे पहले सूरन का छिलका छील लें और छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। अब इन्‍हें साफ पानी से 2-3 बार अच्‍छे से धो लें। चूंकि यह जमीन के अंदर पाई जाती है इसलिए इसमें मिट्टी लगी होती है। इसलिए इसकी सब्‍जी या चटनी बनाने के पहले इसे अच्‍छे से साफ करना बहुत जरूर होता है।

suran ka chokha recipe inside

  • अब प्रेशर कुकर में इन कटे हुए सूरन के टुकड़ों को डालें और इसमें हल्दी, नमक और पानी डालकर गैस पर उबालने के लिए रखें। एक से दो सिटी लगने पर गैस बंद कर दें। ध्‍यान रखें कि सूरन अच्‍छे से गल जाएं। जब सूरन उबल जाए तो प्रेशर कुकर बंद कर दें और इसे खोलकर ठंडा कर लें।
  • हरी मिर्च और साबूत सरसो को मिक्‍सर में डालकर इसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्‍ट में उबले हुए सूरन के टुकड़ों को डालें और मसल लें।

how to cook suran ka chokha inside

इसे जरूर पढ़ें: तीखा आलू रोस्ट कैसे बनाएं, जानें इसकी रेसिपी

Recommended Video

  • अब इसमें जमीरी नींबू का रस, नमक और सरसो का तेल मिलाएं और अच्छी तरह मिक्‍स कर लें। तैयार है आपका सूरन की चटपटा चोखा। सूरन के चोखे को आप चावल या रोटी किसी के भी साथ भी खा सकती हैं।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP