आज हरियाली तीज है। श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज या श्रावणी तीज के नाम से जाना जाता है। यह त्यौहार व्रत के रूप में लगभग पूरे उत्तर भारत में मनाया जाता है जिसमें विवाहित महिलाएं भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करती हैं। इस व्रत को करवाचौथ के व्रत से भी ज्यादा कठिन माना जाता है क्योंकि इस व्रत को रखने वाली महिलाएं पूरे दिन बिना पानी पिए ही रहती हैं। इस व्रत में महिलाएं सजती सवरती है और शाम को पूजा-पाठ करती है। तीज की पूजा में कई तरह की मिठाईयां और पकवान बनाएं जाते है। तो ऐसे में तीज की पूजा में चढ़ाए जाने के लिए घर पर कोई मिठाई बनाने की सोच रही हैं तो देर किस बात की है, झटपट बनने वाले इस मिठाई को ट्राई करें। इसे बनाने में आपको ज्यादा सामग्री की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। आज हूम आपको बता रहे है पक्के केले के बर्फी कैसे बनाएं। तो आइए जानें इसे बनाने का तरीका।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
आज हम आपको बता रहे है पक्के केले के बर्फी कैसे बनाएं। तो आइए जानें इसे बनाने का तरीका।
पक्के केले के बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले केले को छीलकर अच्छे से मैश कर लें।
फिर एक गहरे पैन में मैश केले में दूध मिलाएं और इसे गैस पर मध्यम आंच पर पकने के लिए रखें। जब सारा दूध सूख जाए और ये तो गैस बंद कर दें।
अब गैस पर एक दूसरे पैन रखें और उसमें घी डालें और गर्म होने दें। जब घी गर्म हो जाए तो उसमें केले और दूध का मिश्रण डालें और लगातार चलाते हुए फ्राई करें।
जब मिश्रण ब्राउन हो जाए तो उसमे चीनी, कद्दूकस करा हुआ नारियल, अखरोट की गिरी और इलाइची पाउडर डालें और सूखने तक फ्राई करें।
एक प्लेट में घी लगाएं और उसे फैलाते हूए चिकना करें फिर इस प्लेट में केले के इस मिश्रण को डालें और 1/2 इंच तक पतला फैला दें।
तैयार है आपकी बहुत ही टेस्टी पक्के केले के बर्फी, इसे ऊपर से कटे हुए अखरोट और बादाम से सजाएं। ठंडा होने के बाद बर्फी के आकार का काट लें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।