गणेश चतुर्थी पर भगवान को भोग लगाने के लिए घर पर बनाएं उनका पसंदीदा मोदक

मोदक को ज्ञान का प्रतीक माना जाता है, इसलिए शास्त्रों में बताया गया है कि यह ज्ञान के देवता श्री गणेश को अतिप्रिय है। 

cook modak for ganesh chaturthi main

आपको पता है भगवान गणेश को मोदक क्यों है प्रिय है, अगर नहीं तो हम आपको बता रहे हैं। मोदक का अर्थ होता हैं मोद यानी आनंद। साथ ही मोदक ज्ञान का प्रतीक भी होता है, इसलिए शास्त्रों में बताया गया है कि यह ज्ञान के देवता श्री गणेश को अतिप्रिय है। माना जाता है कि भगवान गणेश परब्रह्म का स्वरूप हैं, वहीं मोदक के आकार पर ध्यान दें तो यह ब्रह्माण्ड जैसा ही दिखता है। ऐसे में माना जाता है कि भगवान गणेश के हाथों में इसका होना इस बात का प्रतीक है कि उन्होंने सारे ब्रह्माण्ड को धारण कर रखा है। महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी के दिन घरों में मोदक बनाया जाता है और प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है। तो अगर इस बार आप भी भगवान गणेश को मोदक का भोग लगाना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे है इसे बनाने का तरीका। आइए जानें इसे बनाने का तरीका।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

मोदक Recipe Card

महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी के दिन घरों में मोदक बनाया जाता है और प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :60 min
  • Preparation Time : 40 min
  • Cooking Time : 20 min
  • Servings : 5
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Desserts
  • Calories: 125
  • Cuisine: Italian
  • Author: Reeta Choudhary

सामग्री

  • चावल का आटा- 2 कप
  • गुड़- 1 .5 कप
  • कच्चे नारियल- 2 कप
  • खसखस- 1 टेबल स्पून
  • काजू- 4 टेबल स्पून
  • किशमिश- 2-3 टेबल स्पून
  • इलाइची- 5-6
  • घी- 1 टेबल स्पून
  • नमक- 1/2 टेबल स्‍पून

विधि

  • Step 1 :

    मोदक बनाने के लिए सबसे पहले गुड़ को तोड़कर बारीक कर लें। फिर कच्चे नारियल को कद्दूकस कर लें। काजू को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। इलाइची को छीलकर कूट लें।

  • Step 2 :

    गैस पर एक कड़ाही चढ़ाए और इसे गर्म करें, जब यह गर्म हो जाए तो इसमें खसखस डालें हल्का सा रोस्ट कर लें।

  • Step 3 :

    अब गुड़ और नारियल को कड़ाही में डालें और गर्म होने दें। ध्‍यान रखें की इसे स्‍पून से लगातार चलाते रहें, इसे लगातार चलाकर भूने, जब तक गुड़ और नारियल का गाढ़ा मिश्रण तैयार ना हो जाए। अब इस मिश्रण में काजू, किशमिश, खसखस और इलाइची मिला दें। मोदक में भरने के लिये भरावन तैयार है।

  • Step 4 :

    दो कप पानी में एक टेबल स्‍पून घी डालें गर्म होने दें। जब पानी में उबाल आ जाए तो गैस बंद कर दें और चावल का आटा और नमक इस पानी में डालें और स्‍पून से चलाकर अच्छी तरह मिला लें। इस मिश्रण को पांच मिनट के लिए ढककर रख दें।

  • Step 5 :

    फिर चावल के आटे को एक बर्तन में निकालें और हाथ से नरम आटा गूंथ लें। अगर आटा सख्त लग रहा हो तो थोड़ा सा पानी भी मिला सकती हैं। अब एक प्याली में थोड़ा घी निकालें और घी को हाथों में लगाकर आटे को तब तक मसलें, जब तक कि आटा नरम न हो जाए। फिर इस आटे को साफ कपड़े से ढककर रखें।

  • Step 6 :

    अब हाथ को घी से चिकना करें और गूंथे हुए आटे से एक नींबू के आकार का आटा निकालें और हथेली पर रखें, दूसरे हाथ के अंगूठे और उंगलियों से उसे किनारे से पतला करते हुये बढ़ा लें, फिर उंगलियों से थोड़ा गड्डा करें और इसके अंदर भरावन डालें। अब अंगूठे और अंगुलियों की सहायता मोड़ डालते हुए ऊपर की तरफ चोटी का आकार देते हुये बंद कर दें। इसी तरह सारे मोदक तैयार कर लें।

  • Step 7 :

    किसी चौड़े बर्तन में दो छोटे गिलास पानी डालें और गर्म होने के लिए रखें। फिर इसमें जाली वाली स्टैन्ड लगाकर चलनी में मोदक रखें और भाप में दस से पद्रंह मिनट तक पकने दें। मोदक बना है या नहीं यह जानने के लिए आपको देखना होगा कि चमकदार हुआ है या नहीं, अगर मोदक काफी चमकदार हो गया है तो समझ जाए की मोदक तैयार है।