herzindagi
tips to cook chana without cooker in hindi

प्रेशर कुकर के बिना भी पका सकते हैं चने, बस फॉलो करें ये टिप्स

आज हम आपके लिए कुछ ऐसे हैक्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से बिना कुकर के भी चने पकाए जा सकते हैं। तो बिना देर किए आइए जानते हैं चने उबालने के हैक्स। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-07-05, 15:29 IST

काले चने हो या फिर काबुली चने....चावल के साथ दोनों का कॉम्बिनेशन लाजवाब लगता है। हर संडे जब हम कामकाजी लोग फुर्सत से होते हैं, तो छोले जरूर बनाए जाते हैं। पर हमें चने या छोले को एक दिन पहले भिगोकर रखना होता है, ताकि यह अच्छी तरह से पक जाए। हालांकि, चने को सुबह से लेकर शाम तक भिगोया जाए, तो कुकर हमारा काम और आसान कर देता है। 

ऐसा इसलिए क्योंकि प्रेशर कुकर में खाना बनाना तो बहुत ही आसान है, मगर जब प्रेशर कुकर खराब हो जाता है तो खाना बनाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। प्रेशर कुकर में कुछ भी बनाया जाए, दो से तीन सीटी में खाना एकदम परफेक्ट बन जाता है। पर  अगर कुकर नहीं होगा, तो क्या चने नहीं बनेंगे? नहीं, ऐसा नहीं है चने बन सकते हैं, पर थोड़ा टाइम लग सकता है। 

पर अगर हम आपसे कहें कि आप बिना कुकर के बहुत कम टाइम में चने को पकाया जा सकता है। आइए इन्हीं ट्रिक्स हम आपको इस आर्टिकल में बताएं, जिन्हें फॉलो किया जा सकता है। 

ओवन आएगा काम 

how to cook chana in hindi

आप बिना किसी झंझट के ओवन में चने को पका सकते हैं। बस आपको ओवन को सही तरह से सेट करना आना चाहिए। अगर ओवन सही तरह से सेट नहीं होगा, तो चने पकने की बजाय जल जाएंगे। इस ट्रिक को अपनाने के लिए बड़े बाउल में चने डालें और चुटकी भर बेकिंग सोडा डाल दें। 

इसे जरूर पढ़ें- बिना कुकर के पैन में सब्जी जल्दी बनाने के टिप्स, नहीं लगेगी ज्यादा LPG गैस

फिर 3 कप पानी डालकर मिलाएं और आधा घंटे का टाइम लगाएं और सेट करके रख दें। पर इस बात का ध्यान रखें कि बाउल इतना बड़ा हो, जिसमें पानी बीच हिस्से में आकर ही खत्म हो जाए। अगर पानी बाउल के ऊपर रहेगा, तो कुछ देर बाद पानी बाहर आ जाएगा। 

ईनो से पकाएं चने 

ईनो..क्या यह कैसे हो सकता है। ईनो का इस्तेमाल तब किया जाता है, जब पेट खराब होता है। पर क्या आपको पता है कि यह चने पकाने में भी आपकी मदद कर सकता है। अगर आपके किचन में बेकिंग सोडा न हो, तो आप उसे ईनो से पका सकते हैं।

आपको बस इतना करना है कि चने के बाउल को पहले गर्म पानी से भर लें और उसमें 1/4 छोटा चम्मच ईनो भी डालकर 30 मिनट के लिए रख दें। बस अब इसे पैन में ट्रांसफर करके आधे घंटे के लिए पकने के लिए छोड़ दें। 

स्टीमर का करें इस्तेमाल 

Easy tips to cook chana in hindi

आप चने को पकाने के लिए स्टीमर का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्टीमर की भाप से न सिर्फ चने अच्छी तरह से पक जाएंगे, बल्कि ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा। इसका इस्तेमाल करने के लिए पहले ही स्टीमर में पानी डालकर पकने के लिए छोड़ दें। 

फिर चने को धोकर स्टीमर में डालें और ढककर पकने के लिए छोड़ दें। लगभग आधा चने को पकने के लिए छोड़ दें और बीच में चने को बिल्कुल भी खोलकर न देखें।  

इसे जरूर पढ़ें- Dil Se Indian: विदेश में रहकर उठाएं इंडियन स्टाइल फिश स्टू का लुत्फ, यूं करें तैयार

चने का रंग सुधारने के लिए क्या करें? 

chana cooking tips

अगर आपको चने का रंग सुधारना है, तो यह छोटी-सी ट्रिक बहुत काम करेगी। प्याज का मसाला पकने के बाद इसमें 1/2 चम्मच से थोड़ा कम चीनी डालें। ध्यान रहे यहां हम चीनी सिर्फ रंग को बेहतर बनाने के लिए डाल रहे हैं ना कि चने का स्वाद मीठा बनाने के लिए। आपको इस बात का ध्यान देना है कि चने का स्वाद इससे ना बिगड़े।

 

इस तरह आप बिना कुकर के आसानी से चने बना सकते हैं। अगर आपको कोई और हैक पता है, तो हमें नीचे कमेंट करके बताएं। अगर यह लेख अच्छा लगा तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी। 

Image Credit- (@Freepik) 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।