अमातौर पर भारत के लगभग हर राज्य में बैंगन की सब्जी खाई जाती है। कोई बैगन का रायता बना कर खाता है तो कोई बैंगन का भरता। बैंगन की पकोड़ी, भरवां बैंगन और बैंगन का अचार खाना भी कई लोग पसंद करते हैं। मगर इन सभी चीजों का स्वाद तब ही अच्छा होता है, जब आप बाजार से सही बैंगन खरीद कर लाती हैं। बैंगन को देख परख कर लेना इसलिए भी जरूरी होता है क्योंकि इसके अंदर कीड़े छुपे होते हैं। यह कीड़े बैंगन को काटने के बाद ही दिखाई देते हैं।
आज हम आपको बताएंगे कि बैंगन खरीदते वक्त वो कौन सी बातें हैं, जिन पर ध्यान रखा जाए तो आप अच्छा और बिना कीड़े वाला बैंगन खरीद सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: kitchen Hacks: हाथों और बर्तनों से आ रही लहसुन की महक से इस तरह मिलेगा छुटकारा
जब आप बाजार में बैंगन खरीद रही हों तो इस बात का ध्यान जरूर रखें कि बैंगनकी स्किन पर रिंकल्स न पड़े हों। इतना ही नहीं, बैंगन का कलर भी फेड नहीं होना चाहिए। यदि ऐसा होता है तो समझ जाएं कि बैंगन फ्रेश नहीं है और उसे काफी वक्त से स्टोर करके रखा जा रहा है। इसलिए वही बैंगन खरीदें, जो दिखने में डार्क बैंगन रंग का हो और जिसकी स्किन स्मूद और शाइनी हो। इसके साथ ही आपको यह भी देखना चाहिए कि बैंगन मे कहीं छेद या दरार तो नहीं है। अगर ऐसा है तो वह बैंगन बिलकुल भी न खरीदें क्योंकि उसमें कीड़े हो सकते हैं। बैंगन को खरीदने से पहले अच्छी तरह से बैंगन हर तरफ से देखें। छेद और दरार न मिलने पर ही बैंगन खरीदें। (5 सब्जियां घर पर ही उगा सकती हैं)
इसे जरूर पढ़ें: बैगन है गुणकारी और इसका भरता है स्वादिष्ट तो जानिए इसकी रेसिपी
जो बैंगन सख्त हो उसे ही खरीदें। बैंगन को हाथ में लेकर चैक करें, अगर वह मुलायम है तो उसे बिलकुल भी न खरीदें। मुलायम बैंगन अंदर से खराब भी हो सकता है और उसमें कीड़े भी हो सकते हैं। इतना ही नहीं, वही बैंगन खरीदें जिसमें डंठल हो। यदि आप बिना डंठल वाला बैंगन खरीद रही हैं तो जान लें कि उसमें कीड़े भी हो सकते हैं।
बैंगन को हाथ में लेकर उसका वजन जरूर चैक करें। अगर वजन में बैंगन हल्का है तो वह अच्छा होगा, मगर यदि आप वजन में भारी बैंगन खरीदती हैं तो उसमें बीजे भी बहुत होते हैं और उसका स्वाद भी अच्छा नहीं होता है। कई बार भारी बैंगन में कीड़े भी पाय जाते हैं। इसलिए हमेशा वजन में हल्का बैंगन ही खरीदें। (बैंगन को पकाने के 8 अलग तरीके जानें)
तो अब जब भी आप बैंगन खरीदने जा रही हों तो पहले ऊपर बताई गईं इन 3 बातों के आधार पर बैंगन को जांच-परख लें। किचन से जुड़े छोटे-छोटे आसान और रोचक हैक्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।