मेरे भाई को भिंडी की सब्जी बहुत पसंद है। यह सब्जी वह रोजाना तीनों टाइम खा सकता है। मगर सब्जी उसे अच्छी तभी लगती है, जब वह चिपचिपी न बनी हो। कुरकुरी भिंडी वह बड़े चाव से खाता है। यह सब्जी कई लोगों को पसंद आती है, मगर उनसे क्रिस्पी सब्जी नहीं बनती। इसका कारण होता है कि उसका चिपचिपा रह जाना। भिंडी को धोकर कुछ लोग तुरंत बना देते हैं। अगर सब्जी ड्राई नहीं होती, तो चिपचिपी बन सकती है।
वहीं, कुछ लोग सब्जी को क्रिस्पी और कुरकुरा करने के लिए उसमें बेसन डालते हैं और उसे पहले थोड़ा फ्राई करते हैं। मगर क्या आपको पता है कि आप भिंडी को बगैर बेसन डाले भी कुरकुरा कर सकते हैं। आइए आपको भी हम कुरकुरी भिंडी बनाने के ट्रिक्स बताएं।
भिंडी को धोने के तुरंत बाद बिल्कुल न काटें। इससे सब्जी नम हो जाती है और तभी उसता चिपचिपापन बढ़ता है। भिंडी धोने के बाद उसे अच्छी तरह से सुखाएं। आप पेपर टॉवल में लपेटकर भिंडी सुखा सकते हैं। इसके अतिरिक्त अखबार में भिंडी को फैला लें, ताकि पेपर सारा पानी सोख लें। अच्छी तरह से सूखने के बाद ही भिंडी को काटें। भिंडी के लिसलिसे पन को कम करने के लिए फ्रीजिंग भी बढ़िया तरीका है।
कॉर्नस्टार्च का इस्तेमाल कई चीजों को फ्राई करने के लिए किया जाता है। यह सामग्री को बाइंड करने के साथ-साथ उसे क्रिस्पी करने के लिए प्रभावी होता है।
इसे भी पढ़ें: कुरकुरे जीरा आलू और भिंडी बनाने के मेरे ये हैक्स, आपके भी आएंगे काम
सूजी एक क्रंची टेक्सचर प्रदान करती है। इसे डालने से भिंडी की आउटर लेयर अच्छी तरह से क्रिस्प होती है और यह उसे लिसलिसा होने से भी बचाती है।
ब्रेडक्रम्ब्स का इस्तेमाल अक्सर तलने या पकाने से पहले करने से सब्जी पर कोटिंग के तौर पर किया जाता है। ये सब्जी की सतह पर अच्छी तरह से चिपक जाते हैं, जो पकने पर कुरकुरी परत बन जाते हैं। ब्रेडक्रम्ब्स पोरस होता है, जो खाना पकाने के दौरान खाने से नमी को सोख लेती है। इसी की वजह से ड्राई और कुरकुरा आउटर लेयर बन पाता है।
इसे भी पढ़ें: भिंडी को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए इन 5 टिप्स को करें फॉलो
जब इसे कोटिंग मिश्रण के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, तो चावल का आटा एक हल्का और हवादार बनावट बनाता है जो तलने पर अच्छी तरह से कुरकुरा हो जाता है। वहीं, इसमें स्टार्च की मात्रा अधिक होती है, जो खाना पकाने के दौरान भोजन की सतह से नमी को अब्सॉर्ब करने में मदद करता है। चावल का आटा गेहूं के आटे की तुलना में अधिक महीन होता है, जिसके कारण यह भिंडी पर अधिक स्मूथ और एक समान परत बनाता है।
अब यदि कभी बेसन न हो, तो आप इन चीजों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इससे आपको स्वाद भी अलग मिलेगा और भिंडी भी अच्छी तरह से कुरकुरी बनेगी। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।