घर पर बनाएं होटल जैसा पनीर शवर्मा, नोट करें शेफ पंकज भदौरिया की रेसिपी

Paneer Shawarma Recipe: यदि आप घर पर होटल या रेस्टोरेंट्स स्टाइल पनीर शवर्मा बनाना चाहते हैं, तो आज हम आपको मास्टर शेफ पंकज भदौरिया की रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं। जिसको आप एक बार जरूर ट्राई करके देखें।
Hotel Style Paneer Tikka

पनीर से बनी चीजें अधिकतर हर किसी को खाना पसंद होता है। कुछ लोग इसे कच्चा तो कुछ रोस्ट करके और इसके अलावा पनीर की सब्जी, रोल्स और पराठे भी बनाए जाते हैं। इन सभी चीजों को बच्चे से बड़े हर कोई पसंद करता है। फेस्टिवल से लेकर घर में पार्टी होने तक पनीर की डिशेज को जरूर शामिल किया जाता है। वहीं होटल में पनीर को कई तरीकों से परोसा जाता है। जिसको हम बड़े चाव से खाते हैं, लेकिन वही डिश जब हम घर पर आकर ट्राई करते हैं तो उसमें वैसा टेस्ट नहीं आता है। जिसकी वजह से कुछ इंग्रीडिएंट्स की कमी होना। ऐसे में हम रेस्टोरेंट स्टाइल डिश बनाने के लिए शेफ की रेसिपी का सहारा लेते हैं। यदि आप भी ऐसा ही करते हैं तो आज का ये आर्टिकल आपके बेहद काम आने वाला है।

दरअसल, आज हम आपको होटल जैसा पनीर शवर्मा बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं। जिसको हमारे साथ मास्टर शेफ पंकज भदौरिया ने शेयर किया है। यह पनीर शवर्मा आपको एकदम जूसी और स्मोकी फ्लेवर देगा। साथ ही इसको सर्व करने का भी अलग स्टाइल है। आमतौर पर यह रोल के रूप में परोसा जाता है, लेकिन शेफ ने हमें इसे पनीर टिक्का की तरह स्टिक में लगाकर ग्रिल करके बनाने का तरीका बताया है तो देर किस बात की आइए फटाफट से जान लेते हैं इसको बनाने की विधि।

पनीर शवर्मा बनाने की रेसिपी

  • सबसे पहले पनीर, शिमला मिर्च (हरी, लाल) और टमाटर और प्याज को बराबर बड़े स्लाइस में काट लें।
  • अब एक बाउल में नींबू का जूस लेना है फिर उसमें नमक, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, काली मिर्च पाउडर, देगी मिर्च, इलायची पाउडर, बारीक कटी लहसुन, ऑलिव आयल और हंग कर्ड डालकर सभी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स कर लेना है।
  • अब इस मिश्रण में सभी कटी हुई सब्जियां और पनीर डालकर चलाएं और करीब 30 मिनट के लिए मेरिनेट होने के लिए छोड़ दें।

ये भी पढ़ें:चटनी पनीर से लेकर पकोड़ा बनाने की ये रेसिपीज नहीं जानते होंगे आप

paneer tikka

  • इसके बाद कच्चे आलू लेकर उनको मोटे स्लाइस में कट करें।
  • फिर आपको स्कीवर्स लेने है और उनको कच्चे आलू में लगा देना है। इससे आपका स्टैंड बन जाएगा।
  • अब मेरिनेट की गई सभी चीजों को इस स्टिक में एक के बाद एक डालते जाना है।
  • सब हो जाने के बाद इनको ट्रे में रखकर ओवन में ग्रिल करने के लिए रख दें।
ये भी पढ़ें: चटनी पनीर से लेकर पकोड़ा बनाने की ये रेसिपीज नहीं जानते होंगे आप

paneer shorma recipe

  • आपको 100 डिग्री सेंटीग्रेड पर करीब 25-30 मिनट के लिए इन्हें रखना है।
  • इसको ब्राउन हो जाने पर निकालें और गर्मागर्म चटनी, सॉस या डिप के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़ें:इन माइक्रोवेव ओवन विद ग्रील में बनाएं पिज्जा, पनीर टिक्का और केक जैसी टेस्टी डिश, गैस और मेहनत दोनों की होगी बचत

Image Credit: Instagram/MasterChef Pankaj Bhadouria/freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

पनीर शवर्मा Recipe Card

इन टिप्स की मदद से तैयार करें पनीर शवर्मा की रेसिपी
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :60 min
  • Preparation Time : 40 min
  • Cooking Time : 20 min
  • Servings : 3
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Snacks
  • Calories: 400
  • Cuisine: Indian
  • Author: Shradha Upadhyay

सामग्री

  • पनीर- 200 ग्राम
  • शिमला मिर्च (लाल
  • हरी) - 1-1 (बड़े स्लाइस में कटी हुई)
  • प्याज- 1 (बड़े स्लाइस में कटी हुई)
  • टमाटर- 1 (बड़े स्लाइस में कटा हुआ)
  • नींबू का रस- 2 टेबलस्पून
  • कश्मीरी लाल मिर्च- 1 टेबलस्पून
  • धनिया पाउडर- 1/2 टेबलस्पून
  • इलायची पाउडर- 1/2 टेबलस्पून
  • जीरा पाउडर- 1/2 टेबलस्पून
  • काली मिर्च पाउडर- स्वादानुसार
  • नमक- स्वादानुसार
  • कच्चे आलू- बेस के लिए (स्लाइस में कटे हुए)

विधि

  • Step 1 :

    पनीर, शिमला मिर्च, टमाटर और प्याज को बड़े स्लाइस में काट लें।

  • Step 2 :

    एक कटोरी में नींबू का जूस और जीरा, धनिया, काली मिर्च, देगी मिर्च, इलायची पाउडर, बारीक कटी लहसुन, हंग कर्ड डालकर मिक्स करें।

  • Step 3 :

    इसके बाद सभी सब्जियों और पनीर को मेरिनेट होने दें।

  • Step 4 :

    कच्चे आलू काटे और उसमें स्कीवर्स फंसाएं।

  • Step 5 :

    फिर सभी मेरिनेट की गई चीजों को एक के बाद एक स्कीवर्स में डालते जाएं।

  • Step 6 :

    अब इनको ट्रे में रखकर ओवन में ग्रिल होने के लिए करीब 100 डिग्री सेंटीग्रेड पर करीब 25-30 मिनट के लिए रखें।

  • Step 7 :

    ब्राउन होने पर प्लेट में निकालें और गर्मागर्म डिप या चटनी के साथ सर्व करें।